UP Fee Reimbursement Scheme: अब 50,000 रुपये तक आपकी फीस चुकाएगी सरकार

UP Fee Reimbursement Scheme: पढ़ाई लिखे में काफी ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है, अधिकतर युवा तो तंगी की वजह से बीच में ही पढ़ाई को रोक देते है. लेकिन सोचिये अगर आपकी पढ़ाई का खर्चा सरकार उठा ले तो. इसी को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने एक ख़ास योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की फी का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा.

Uttar Pradesh Fee Reimbursement Scheme

समाज में समानता लाने के लिए पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है. इसीलिए यूपी सरकार ने शैक्षणिक भत्ता व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (Fee Reimbursement Scheme) के जरिए जरूरतमंद छात्रों द्वारा भरी गई फीस को सरकार द्वारा लौटाया जाता है. इस से बच्चे बिना पैसो की चिंता किये आसानी से अपनी पढाई पर फोकस कर पाते है.

UP Fee Reimbursement Scheme क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कमजोर वर्ग के छात्रों तक शिक्षा का लाभ पहुंच सके, इसके लिए फी रीइंबर्समेंट स्कीम (Fee Reimbursement Scheme) को शुरू किया है. इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे कैटेगरी (EWS), एससी, एसटी व अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के छात्रों को मिलेगा. छात्रों द्वारा भरी गई स्कूल-कॉलेज की टूशन फी को वापिस लौटाया जायेगा. हालांकि पूरी फीस लौटाई जाएगी या कुछ अंश, यह बजट पर निर्भर करता है. इस योजना के माध्यम से यूपी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रेरित कर रही है।

फी रीइंबर्स स्कीम के तहत कितना पैसा मिलता है?

ग्रुपकोर्सअधिकतम वार्षिक भुगतान
ग्रुप -1डिग्री व मास्टर डिग्री स्तर के कोर्स, M.Phil-Ph.D, मेडिकल कोर्स, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, प्लानिंग, आर्किटेक्चर, डिजाइन, फैशन टेक्नोलाजी, कृषि, पशु चिकित्सा, Allied Science, बिजनेस फाइनेंस, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, CPL कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल मैनेजमेंट, CA, ICWA, CS, ICFA, LLM, D. Lit, DSC50,000 रुपये
ग्रुप -2ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के डिग्री डिप्लोमा,सर्टिफिकेट कोर्स जैसे..फार्मेसी, नर्सिंग, LL.B., B.F.S., पैरा मेडिकल जैसे रिहेबिलिटेशन, डाइग्नोसिस, मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट, इंटिरियर डेकोरेशन, Nutrition and Dietetics, कर्मिशियल आर्ट, Tourism Hospitality, वित्तीय सेवाएं जैसे बैंकिंग इंश्योरेंस, टैक्सेशन, जिनके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं या उसके समकक्ष हो, ग्रुप-1 में जो पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शामिल नहीं हैं, जैसे: M.A./M.Sc./M. Com./M. Ed./M. Pharma/B. Ed. Etc30,000 रुपये
ग्रुप -3ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में जितने भी ग्रेजुएट स्तर के कोर्स शामिल नहीं हैं, जैसे: B.A., B. Sc. and B. Com./B.T.C20,000 रुपये
ग्रुप -4सभी गैर डिग्री कोर्स, जिनमें न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हो, ITI, तीन साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि10,000 रुपये

Fee Reimbursement Scheme का मुख्य उद्देश्य

  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर देना
  • गरीब वर्ग व पिछड़ी जातियों के छात्रों को पढ़-लिखकर आगे बढ़ने का मौका देना
  • सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना
  • छात्रों को पढ़ाई के दौरान पैसों की तंगी से मुक्त करना
  • अगर बजट बचता है तो ओबीसी के अलावा अन्य पात्र छात्रों को इस योजना का लाभ मिल सकता है.

फी रीइंबर्समेंट योजना के लिए पात्रता

  • छात्र उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • छात्र यूपी में ही पढ़ाई कर रहा हो
  • छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से ज्यादा न हो
  • SC/ST छात्र के लिए वार्षिक आय की सीमा 2.5 लाख रुपये है
  • छात्र सरकारी स्कूल या सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान में पढ़ाई कर रहा हो
  • छात्र या छात्रा को मिलने वाले पिछले साल के नंबर की कटऑफ मेरिट के आधार पर

UP Fee Reimbursement Scheme के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले साल की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

फी रीइंबर्समेंट योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले छात्र को https://scholarship.up.gov.in/index.aspx पर जाना होगा
  • यहां Student Section में Registration पर क्लिक करें
  • आप जिस कैटेगरी से हैं, उस कैटेगरी के सेक्शन में जाएं
  • मान लीजिए आप OBC कैटेगरी में हैं, तो Postmatric other than Intermediate चुनें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें, Registration करें.

UP Fee Reimbursement Scheme का लाभ किसको मिलेगा?

इस योजना का लाभ SC, ST, OBC और EWS श्रेणी के छात्रों को मिलेगा. जो भी छात्र उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते है. पात्र छात्रों को DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top