ECIL Recruitment 2025: 55 साल तक के लोगों के लिए निकली सरकारी नौकरी, जाने आवेदन कैसे करे

ECIL Recruitment

ECIL Recruitment 2025: अधिक उम्र की वजह से लोगो का सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब अधूरा रह जाता है. अगर आप भी सरकार नौकरी करना चाहते है लेकिन उम्र अधिक है तो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) में निकली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के तहत 55 वर्ष तक के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है।

ऐसे कई लोग है जिनकी उम्र सरकारी नौकरी की तैयारी करते-करते ज्यादा हो गई और गवर्नमेंट जॉब का सपना अधूरा ही गया। इन सभी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) में मैनेजर लेवल के पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें अधिकतम 55 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

ECIL Vacancy 2025 Notification: वैकेंसी डिटेल्स

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यरत है। कंपनी द्वारा रिक्त पदों पर भारतीय निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नामवैकेंसी
जनरल मैनेजर (HR)01
जनरल मैनेजर फाइनेंस01
जनरल मैनेजर-आरएफ सिस्टम एंड माइक्रोवेव डिजाइन01
जनरल मैनेजर-डिफेंस सिस्टम (नॉर्थ जोन)03
सीनियर मैनेजर-HR03
सीनियर मैनेजर लॉ01
सीनियर मैनेजर-आरएफ सिस्टम एंड माइक्रोवेव डिजइन02

इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ ईसीआईएल कॉरपोरेट ऑफिस, हैदराबाद में जमा करना होगा।

ECIL Senior Manager Eligibility

ECIL Recruitment के तहत जनरल मैनेजर पद पर केवल अनुभवी लोग ही आवेदन कर सकते है, इसके लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 24 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। सीनियर मैनेजर पद पर भर्ती के लिए 14 वर्ष का अनुभव मांगा गया है। आवेदकों की सैलरी पदानुसार 70,000-2,80,000/- रुपये प्रति माह तक होगी।

अधिकतम उम्र

ईसीआईएल की इस भर्ती में अधिकतम उम्र पदानुसार निर्धारित की गई है। सीनियर मैनेजर एचआर, सीनियर मैनेजर लॉ, सीनियर मैनेजर आरएफ पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष, जनरल मैनेजर एचआर, फाइनेंस, आरएफ, डिफेंस सिस्टम पद हेतु अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदकों की उम्र की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्र से जुडी अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को पढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top