उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए मॉडल पेपर (UP Board Model Paper) जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाके इसे डाउनलोड कर सकते है. जारी मॉडल प्रश्न प्रत्र के जरिये छात्र परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का पैटर्न समझ कर परीक्षा की तैयारी कर सकते है। साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी भी बेहतर कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू हो रही जो की 12 मार्च 2025 तक चलने वाली है. हाईस्कूल की परीक्षाएं हिंदी पेपर से साथ और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सैन्य विज्ञान और हिंदी के पेपर से शुरू होंगी.
UP Board Exams 2025 Model Paper Download: ऐसे डाउनलोड करें माॅडल पेपर
- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- यहां 10वीं/12वीं माॅडल पेपर के लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब उसका प्रिंट निकाल लें.
UP Board Exams कितने शिफ्ट में होगी?
यूपी बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. पहली पाली में परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा. इसके साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 किया जाना है.
UP Board Exams 2025 Admit Card डाउनलोड करे?
परीक्षा में शम्मिल होने के लिए अभ्यर्थीयो को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। मीडिया के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में जारी किये जा सकते है. इसको लेने के लिए छात्रों को स्कूल से संपर्क करना होगा.