भारत में बहुत से लोग LIC में निवेश करते है और प्रीमियम की रसीद को पाना चाहते है तो घर बैठे डाउनलोड कर सकते है। रसीद के जरिये प्रीमियम जमा करने का प्रूफ प्राप्त हो जाता है। हां हम आपको LIC Premium Payment Receipt Download Online की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाएंगे.
रसीद को डाउनलोड करने के लिए आपके पास अपने लॉगिन डिटेल्स तैयार होने चाहिए। इसके बाद निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से रसीद को डाउनलोड कर सकते है।
घर बैठे LIC प्रीमियम पेमेंट रसीद कैसे करें डाउनलोड?
LIC द्वारा नागरिको को बीमा सुविधा प्रदान की जाती है, जिसमे बहुत से लोग निवेश करते है। अगर आप भी LIC की विभिन्न योजनाओं में निवेश करते हैं और पेमेंट रसीद को डाउनलोड करना कहते है तो ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना सकते है।
LIC Premium Payment Receipt डाउनलोड करने की चरणबद्ध प्रक्रिया
रसीद को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जानके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएंगे। जिसका इस्तेमाल करके वेबसाइट पर लॉगिन करके Online Payment Receipt का चयन करके डाउनलोड कर सकते है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, वेबसाइट के लॉगिन पेज पर जाएं।
- अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर पोर्टल में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद, आपको पोर्टल का डैशबोर्ड दिखाई देगा।
- यहां Self के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर, Online Payment Receipt का चयन करें।
- अपनी रसीद का चयन कर, Download बटन पर क्लिक करें।
- आपकी रसीद डाउनलोड हो जाएगी।
यहाँ बताई प्रक्रिया के जरिये फ्री में घर बैठे LIC Premium Slip या रसीद को डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ यदि आप LIC Office जाके भुगतान करते है तो आपको रसीद दे दी जाती है।