Income Tax Officer Syllabus : भारतीय आयकर विभाग द्वारा Income Tax Inspector, Income Tax Officer, Income Tax MTS सहित विभिन्न भारतीयों के लिए Exam Syllabus को जारी किया है। जो भी अभ्यर्थी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या फिर राजस्थान के सरकारी विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे है वे सभी इस पैटर्न के माध्यम से एग्जाम की तैयारी कर सकते है।
Income Tax Officers Syllabus के जरिये परीक्षा पैटर्न को समझने में आसानी होती है। आपकी सहायता के लिए इस आर्टिकल में विभिन्न स्तर के अधिकारी पदों के लिए “Income Tax Officer Syllabus” की पूरी जानकारी दी है।
Income Tax Officer Exam Pattern
आयकर अधिकारी भर्ती के लिए विभिन्न पदों के अनुसार exam pattern का निर्धारण किया जाता है, जो की निम्नानुसार है।
Exam Type : प्रारम्भिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप में पूछे जाएंगे, इसके बाद मुख्य परीक्षा में सभी सवालों के जवाब वर्णनात्मक रूप में देना होते है।
Mode Of Exam : आईटी इंस्पेक्टर, आईटी टैक्स सहायक, आईटी मल्टी-टास्किंग स्टाफ सहित सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया जाता है।
Exam Duration : प्रारम्भिक परीक्षा में पेपर करने के लिए 2 घण्टे और मुख्य परीक्षा के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
No. Of Questions : इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा और प्रत्येक सवाल के लिए 1 नंबर दिया जाएगा।
Paper Language : परीक्षा पेपर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा। अभ्यर्थी अपनी इच्छा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते है।
Income Tax Officer Syllabus
General Knowledge
- भारत का इतिहास
- सामान्य विज्ञान
- सांस्कृतिक विरासत
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- भारतीय संविधान
- वर्तमान घटनाएं
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे
- पर्यटन स्थल
- मूर्तियां
- महत्वपूर्ण तिथियां
- हस्तशिल्प
- प्रसिद्ध स्थान
- देश और राजधानियां
- संग्रहालय और साहित्य
- कला और कलाकार
- राजनीति विज्ञान
Advanced Accountancy
- लेखांकन चक्र और अंतिम खातों की तैयारी –
- विनिर्माण
- व्यापार
- लाभ और हानि खातों की बैलेंस शीट
- मूल्यह्रास खाते
- भारत के चार्टर्ड खातों के संस्थान द्वारा जारी अकाउंटिंग
- मानक कंपनी अकाउंट
- साझेदारी
- अकाउंट रेंट
- खरीद माल खाते
- संयुक्त उद्यम खाते
- विभागीय और शाखा खाते
- अवशोषण की मूल बातें इत्यादि।
General English
- One Word
- Substitution Article
- Oral Comprehension Passage
- Verb Sentence
- Grammar
- Fill in the Blanks
- Antonyms
- Synonyms
- Sentence Structure
- Spelling Error Correction
- Voice: Active Voice/Passive Voice
- Speech: Direct/Indirect Speech
Arithmetical Ability
- प्रतिशत
- अनुपात और समानुपात
- औसत अनुमान
- राउंडिंग नंबर
- टेबल ग्राफ
- समय और दूरी इत्यादि।
Related Law and Order
- भारतीय अनुबंध
- अधिनियम संपत्ति
- अधिनियम का हस्तांतरण
- हिंदू कानून
- कंपनी अधिनियम
- भारतीय भागीदारी अधिनियम
- 1932 नागरिक प्रक्रिया
- संहिता सूचना
- प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000
- सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
Computer Knowledge
- एमएस ऑफिस
- एमएस वर्ड
- एमएस पावर प्वाइंट
- एमएस एक्सेल
- इंटरनेट उपयोग
- विंडोज
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर नॉलेज इत्यादि।
How to Download Income Tax Officer Syllabus
जो भी राजस्थान साकार के इनकम टैक्स ऑफिसर सिलेबस को डाउनलोड करना चाहते है वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। इसके साथ ऑनलाइन कई साइट्स है, जहा पर अपनों विस्तार से सभी जानकारी मिल जाएँगी।
- DCA Notes and Sample Paper in Hindi
- Today Current Affairs in Hindi
- Rajasthan Jail Prahari Syllabus Pdf
- SSC CHSL Exam Syllabus
- UPSC Interview Questions
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।