WhatsApp Scam Alert 2025: अगर आप भी व्हाट्सएप, टेलीग्राम या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ठगी का शिकार हो सकते है। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर रिपोर्ट जारी की है। यह तीनो ऐप हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं तो दूसरी तरफ इस से scam भी बढ़ गए है। ये तीनों ऐप्स साइबर क्रिमिनल्स के लिए आसान टारगेट बन गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर स्कैम्स व्हाट्सएप के जरिए हो रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
क्यों इन ऐप्स पर ही टारगेट कर रहे स्कैमर्स
गृह मंत्रालय ने अपनी एनुअल रिपोर्ट 2023-24 में बताया कि, साइबर अपराधी इन ऐप्स का इस्तेमाल करके नागरिको को टारगेट कर रहे हैं। क्युकी इन प्लेटफॉर्म्स के करोड़ों यूजर्स हैं जो रोजाना इनका इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से ऑनलाइन स्कैम के लिए ये एक आसान टारगेट बना देता है।
WhatsApp से सबसे ज्यादा स्कैम हो रहा है
साइबर अपराधी ने स्कैम्स को अंजाम देने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते थे। जहा से वह सिर्फ कुछ लोगो को ही टारगेट कर पाते थे। लेकिन अब इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।
गृह मंत्रालय की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के पहले तीन महीनों में सरकार को व्हाट्सएप के जरिए स्कैम की सबसे ज्यादा 43,797 रिपोर्ट मिलीं। इसके बाद टेलीग्राम पर हुए स्कैम्स की 22,680 और इंस्टाग्राम से जुड़ी 19,800 स्कैम रिपोर्ट दर्ज की गई।
लगातार बढ़ रहा स्कैम का खतरा
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग और ऑनलाइन स्कैम्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, हालाँकि यह सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी ऑनलाइन स्कैम्स लगातार बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा, घर रहने वाली महिलाओं और स्टूडेंट्स को टारगेट कर रहे हैं, जिस से उन्हें स्कैम करने में आसानी हो।