भारत सरकार की तरफ से लड़कियों की शिक्षा और सुनहरे भविष्य के लिए कई स्कीम शुरू की गई है। इन्ही स्कीम में से एक CBSE UDAAN Scheme है, जिसको सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा शुरू किया गया है। इस स्कीम के जरिये बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।
क्या है सीबीएसई की उड़ान स्कीम?
सीबीएसई की उड़ान स्कीम (CBSE UDAAN Scheme) के जरिये लड़कियों को इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट के लिए लड़कियों को स्टडी मटेरियल प्रदान किया जा रहा है।
CBSE उड़ान स्कीम के द्वारा लड़कियों को फ्री में ऑनलाइन क्लास देने के लिए देशभर में 60 सेंटरों पर वर्चुअल क्लास को शुरू किया जायेगा। इस स्कीम के तहत पढ़ने के लिए टैबलेट खरीदने हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। CBSE उड़ान स्कीम के जरिये स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन सेशन भी रखा जाता है.
CBSE उड़ान स्कीम के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं जरूरी हैं?
- उड़ान स्कीम के लिए सबसे छात्रा का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- छात्रा को केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालयों या किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल में कक्षा 11 में नाम रजिस्टर होना चाहिए।
- CBSC Udaan Scheme का लाभ लेने के लिए छात्रा को 10वीं क्लास में कम से कम 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- साइंस और मैथ सब्जेक्ट में 80 परसेंट मार्क्स होने चाहिए।
- अगर स्कूल में CGPA मॉडल फॉलो किया जाता है, तो मैथ्स और साइंस में 8 CGPA और 9 CGPA होना चाहिए।
- लाभ लेने वाली छात्राओं के परिवार की सालाना इनकम 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैसे किया जा सकता है CBSE उड़ान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन?
CBSE उड़ान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदन करने के लिए आपको सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की उड़ान स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाके साइनअप करना होगा।
- साइनअप करने के बाद नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी डिटेल्स भरें और रजिस्टर करें।
- उड़ान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें.
- फॉर्म में 10वीं बोर्ड परीक्षा के अंक और फैमिली इनकम को भी दर्ज़ करना होगा।
- फॉर्म में जानकारी दर्ज़ करने के साथ ही एजुकेशनल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा।
- डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आवेदन के प्रोसेस को देखने के लिए किया जा सकता है।
सीबीएसई उड़ान स्कीम के लिए चयन कैसे किया जायेगा?
सीबीएसई उड़ान स्कीम के लिए छात्रों का चयन मेरिट बेसिस के आधार पर किया जाता है। सिलेक्टेड छात्राओं को 11वीं और 12वीं कक्षा में इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी के लिए स्टडी मटेरियल भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस के जरिए डाउट भी क्लीयर किए जाते हैं।