Romantic web series on MX Player : आजकल वेब सीरीज का ट्रेज़ केजी से बढ़ता जा रहा है, जिनको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते है। सभी को रोचक और मनोरंजन सामग्री देखना पसंद है, जिस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रुख करते हैं। खासतौर पर रोमांटिक वेब सीरीज देखने का अनुभव न केवल आपको मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि रिश्तों की गहराइयों को भी महसूस करने का मौका देता है।
Romantic web series on MX Player
आपके पार्टनर के साथ सीरीज देखने का सबसे बढ़िया तरीका OTT है, जहा से जब भी चाहो ऑनलाइन देख सकते है। अगर आप भी रोमांटिक वेब सीरीज को देखने की सोच रहे है तो MX Player पर फ्रीर में ये 5 web series को जरूर देखे।
इश्क एक्सप्रेस
ऋत्विक साहोरे और गायत्री भारद्वाज की यह वेब सीरीज रोमांटिक ड्रामा पर आधारित है। “इश्क एक्सप्रेस” में प्यार, रिश्तों और जज़्बातों की कहानी देखने को मिलेगी। यह सीरीज बेहद सादगी और खूबसूरती से बनी है, जिसको आप अपने फ्रेंड के साथ देख सकते है। यह सीरीज फ्री में एमएक्स प्लेयर और अमेजन मिनी टीवी पर उपलब्ध है।
जमनापार
“जमनापार” भी ऋत्विक साहोरे ने एक साधारण लड़के का किरदार निभाया है। इस सीरीज की कहलाई फॅमिली ड्रामा के साथ रोमांटिक ड्रामा पर आधारित है। यह सीरीज आपको न केवल प्रेम संबंधों को समझने में मदद करेगी, बल्कि पारिवारिक संबंधों की अहमियत को भी दर्शाती है। इस सीरीज को परिवार और दोस्तों के साथ देख सकते है।
इश्क इन द एयर
शांतनु माहेश्वरी और मेधा राणा ने इस सीरीज में मुख्य किरदान निभाते नज़र आएंगे। इस सीरीज के जरिये रिश्तो के पहलुओं के भतार तरीके से समझने में मदद मिलेगी। इस वेब सीरीज में प्रेम के साथ-साथ हंसी-मज़ाक और रिश्तों की जटिलताएं भी खूबसूरती से दिखाई गई हैं। इसको आप MXPlayer पर फ्री में देख सकते है और अपने प्यार को नई दिशा दे सकेंगे।
गूटर गू
गूटर गू एक कॉमेडी और रोमांस ड्रामा सीरीज है, जिसमे प्यार और हास्य का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। इस सीरीज में अश्लेषा ठाकुर, विशेष बंसल और सतीश रे जैसे कलाकार नज़र आएंगे। यह सीरीज आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।