Vatsalya Pension Scheme: केंद्र सरकार ने एक नई पेंशन स्कीम को शुरू किया है, जिसका नाम ‘वात्सल्य’ रखा गया है। यह योजना नाबालिग बच्चो के लिए शुरू की गई है, जिसमे माता-पिता और अभिभावक योगदान देंगे. बच्चे के बालिग़ हो जाने पर यह योजना बिना किसी समस्या के एक सामान्य NPS खाते में बदल जाएगी.
इस स्कीम के तहत नाबालिग सब्सक्राइबर्स को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड दिए जाएंगे. चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से समझते है.
NPS वत्सल्या योजना
योजना का नाम | NPS वत्सल्या योजना |
किसने लांच किया | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण |
लक्षित वर्ग | देशभर में जरूरतमंद बच्चे (नाबालिग) |
न्यूनतम जमा राशि | ₹1000 |
उद्देश्य | माता-पिता और अभिभावकों द्वारा दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से नाबालिग बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना. |
प्रबंधन | पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) |
1000 रुपये से शुरू होगा निवेश
एनपीएस-वात्सल्य स्कीम के तहत न्यूनतम 1000 रूपए से खाता खुलवा सकते है. इसके बाद पेरेंट या अभिभावक को बच्चे के 18 साल होने तक हर साल कम से कम 1000 रूपए जमा करना होगा. इसमें अधिकतम पैसा जमा करने की कोई लिमिट नहीं है. जब बच्चा 18 साल का हो जायेगा तो पैसे मिलना शुरू हो जायेंगे।
एनपीएस वात्सल्य योजना पेंशन सिस्टम में एक अहम कदम माना जा रहा है. इस योजना के जरिये बच्चो के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित किया जा सकेगा. इस योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के द्वारा किया जायेगा. एनपीएस वात्सल्य स्कीम इ जरिये माता-पिता अपने बच्चो के भविष्य के लिए फंड का इंतजाम करने की सुविधा देता है।
कौन खुलवा सकता है खाता
सभी माता-पिता जो की भारत के नागरिक है अपने बच्चो के लिए NPS Vatsalya Sheme के तहत खाता खोल सकते है. NPS वात्सल्य के जरिये बच्चो के बड़े होने पर फाइनेंशियल सिक्योरिटी पूरा करने के लिए बनाया गया है. इस खाते में जमा पैसो पर चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलेगा।
यह पेंशन योजना बच्चों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेगी. इस योजना के जरिये माता-पिता आसानी से अपने बच्चो के लिए पैसे बचा सकेंगे। इस तरह से बच्चो के बड़े होने पर उनकी आर्थिक सुरक्षा हो सकेगी.
कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी
- अभिभावक के लिए पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
- पते का प्रमाण: (कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ जो वर्तमान पते की पुष्टि करता है)
- नाबालिग के लिए आयु का प्रमाण
- नाबालिग के लिए पहचान प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
योजना के लिए कैसे करें आवेदन:
- eNPS पोर्टल पर जाएं: enps.nsdl.com या nps.kfintech.com पर विजिट करें.
- नया अकाउंट: “Registration” विकल्प चुनें.
- डिटेल्स भरें: पैन नंबर, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर का उपयोग करके जानकारी भरें.
- KYC प्रक्रिया: आपके बैंक से KYC प्रक्रिया पूरी होगी.
- PRAN नंबर: पंजीकरण के बाद आपको स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) दी जाएगी.
- न्यूनतम जमा राशि: न्यूनतम ₹1000 से खाता शुरू करें.
पैसा निकालने की सुविधा
एनपीएस-वात्सल्य स्कीम में खाता खुलवाने के बाद जब बच्चा 18 साल का हो जायेगा तो पैसे निकाल सकेंगे. खाता खुलवाने की तारीख से 3 साल बॉस बच्चे के नाम पर जमा राशि का 25% हिस्सा निकालने की अनुमति होती है. पैसे निकालने की सुविधा बच्चे के 18 साल का होने तक केवल 3 बार ही मिलेगी।
एनपीएस वात्सल्य योजना, बच्चों के लिए पेंशन योजना है. इस योजना के तहत, माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के लिए पैसे जमा करा सकते हैं. इस योजना में जमा पैसे को 18 साल की उम्र के बाद निकाला जा सकता है. यह वर्तमान NPS के समान ही कार्य करता है.