Uttarakhand Police Constable Bharti : उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Uttarakhand Police Constable Bharti Apply Online

Uttarakhand Police Constable Bharti : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की तरफ से पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जार किया है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 8 नवंबर 2024 से शुरू की जा रहे है जो कि 29 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार को पात्रता एवं मानदंड की जानकारी को जरूर चेक कर ले।

Uttarakhand Police Constable Bharti Apply Online

UKSSSC Police Constable Notification Overview

Conducting BodyUttarakhand Subordinate Selection Commission (UKSSSC)
Post NameConstable
Vacancies2000
Advt. No.65/2024
CategoryGovt Job
Apply ModeOnline
Online Application Submission dates8th Nov to 29th Nov 2024
Job LocationUttarakhand
Educational QualificationClass 12th Pass from a recognized board
Age Limit18 to 22 years
Application FeesRs. 300/-
Selection ProcessPhysical Test (PET/ PST)
Computer Based Test (CBT)
Document Verification
Medical Examination
Official Websitehttps://uksssconline.in

शैक्षिक योग्यता

Uttarakhand Police Constable Bharti में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद् द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। केवल पात्र युवा ही इसके तहत आवेदन कर सकते है।

आयु सीमा

आवेदक कि शैक्षिक योग्यता के साथ अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को राज्य के नियमानुसार उम्र में में छूट प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरुरु चेक करे।

Uttarakhand Police Recruitment 2024 Important Dates

EventsDates
Date of Notification Released30 October 2024
UKSSSC Constable Online Application Start Date8th November 2024
UKSSSC Constable Bharti 2024 Last Date to Apply29th November 2024
Uttarakhand Police Constable Exam Date 202415 June 2025

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भारत के कैसे कर सकेंगे आवेदन

भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आवेदनकर्ता को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी को सभी डिटेल्स अपडेट करना होगा। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न करना होगा। अंत में उम्मीदवार निर्धारित को शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

एप्लीकेशन फीस

भर्ती में शामिल होने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एससी (SC), एसटी (ST), ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा।

Uttrakhand Police Constable Selection Process

इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. यह 100 अंक की लिखित परीक्षा होगी, जिसमे जनरल साइंस सोशल साइंस गणित और रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा किया जायेगा।

Uttarakhand Police Constable Exam Pattern

SubjectsNo. Of QuestionsTotal MarksTime Duration
General Hindi20202 hours
General Knowledge and General Studies4040
GK from Uttarakhand Related4040
Total100100

जो अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हो जायेंगे उनको दौड़ के लिए चयनित किया जायेगा। दौड़ निकलने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल के लिए चुना जाएगा जिसमे शारीरिक परिक्षण किया जायेगा। मेडिकल सही होने के बाद, मेरिट लिस्ट को जारी किया जायेगा। जिस किसी के भी सबसे अधिक अंक होंगे उनका चयन किया जायेगा।

Physical Efficiency Test

TestDistance/ TimeMarks
Cricket Ball Throw (20 marks)50 meter10
55 meter12
60 meter14
65 meter16
70 meter20
Long Jump (Total -20 marks)13 feet10
14 feet12
15 feet14
16 feet16
17 feet18
18 feet20
Chinning-up (Beam) (Total Marks – 20) (Candidates can do under grip/over grip as per their choice)touch 5 times10
touch 7 times12
touch 8 times14
touch 9 times16
touch 10 times20
Sit  (Total Marks – 10)50 in 02 minutes4
65 in 02 minutes6
80 in 02 minutes8
100 in 02 minutes10
Ups (Total Marks – 10)It is mandatory to get a minimum of 10 marks in total of Sit – Ups25 in 04 minutes4
35 in 04 minutes6
50 in 04 minutes8
75 in 04 minutes10
Run and Walk (3 Km) (Total Marks – 20)20 minutes10
18 minutes12
16 minutes14
14 minutes16
12 minutes18
10 minutes20

अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा और सब कुछ सही होने पर कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति प्रदान कि जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को अपनी लिखित परीक्षा पर ध्यान देना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top