Top 10 Tamil Actress Name With Photos – तमिल एक्ट्रेस ने अपनी सुंदरता से पसीने छुड़ा दिए

Hottest Tamil Actress Name With Photos

Tamil Actress Name With Photos : तमिल अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय कॉशन और सुंदरता से सभी का दिल जीत लिया है। यह अपनी अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के लिए भी प्रसिद्ध है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। बिना मेकअप में भी इन महिलाओं ने कामुकता और कामुक अभिव्यक्तियों से बड़े पैमाने पर प्रसंशक अर्जित किये है। उनके बारे में जानने के लिउए उत्त्सुक है तो हॉट तस्वीरों के साथ तमिल नायिका के नाम की सूची देख सकते है।

जब भी खूबसूरत एक्ट्रेस की बात होती है तो तमिल एक्ट्रेस कभी पीछे नहीं रहतीं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री खूबसूरत और सेक्सी अभिनेत्रियों के लिए व्यापक रूप से लोकप्रिय है। यहाँ की अभिनेत्रियां जानती है कि अपनी बॉडी को कैसे फ्लॉन्ट करना है और दर्शको को अपना दीवाना बनाना है। तमिल की सेक्सी डीवाज अपने बेहतरीन अभिनय कौशल और हॉट लुक से सभी की पसंदीदा बन गई है।

Tamil Actress Name With Photos

बॉलीवुड भी इन अभिनेत्रीओ को अपनी फिल्मे में लेना चाहते है, बहुत से दर्शक साउथ की हीरोइन को बड़े परदे पर देखना चाहते है। वैसे तो तमिल अभिनेत्रियों की सूचि बहुत बड़ी है, लेकिन हमने यहां केवल शीर्ष 10 सबसे सेक्सी तमिल अभिनेत्रियों को शॉर्टलिस्ट करने का निर्णय लिया है जो पूरे भारत और दुनिया भर में लोकप्रिय हैं।

Shruti Haasan

Shruti Haasan

Shruti Haasan तमिल की सबसे सुन्दर और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक है। उनका जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता कमल हसन और सारिका के घर हुआ था। श्रुति के पास महिला अभिनेत्री के रूप में सबसे हॉट फिगर है। अपने फिल्मी करियर की शुरआत बॉलीवुड फिल्म “Luck” से की। हालाँकि उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन साउथ में आने के बाद वह काफी लोकप्रिय हुई। अभिनय के साथ श्रुति एक सिंगर भी है, उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग भी ली। अपनी सुंदरता, बोल्डनेस और लोकप्रियता के अनुसार, वह सबसे सेक्सी तमिल अभिनेत्रियों की सूची में शीर्ष पर हैं।

Nayanthara

Nayanthara

नयनतारा सबसे खूबसूरत दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्होंने अपने करियर की तमिल फिल्म “अय्या” से की थी। उनका नाम तमिल सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में लिया जाता है। उनका जन्म 18 नवंबर 1984 को बेंगलुरु, भारत में हुआ था। करियर की शुरुआत में वह मॉडलिंग कर चुकी है और अपनी बोल्डनेस से काडरोडो लोगो के दिलो को जीता है। अभिनय के लिए उन्हें कई अवार्ड्स से नवाजा जा चूका है, बॉलीवुड में SRK के साथ Jawan फिल्म में काम किया। यह फिल्म उनके करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई।

Shriya Saran

तमिल को hottest actress में से एक Shriya Saran है। वह तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मो में काम कर चुकी है। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में telugu फिल्म Ishtam से की। फिल्मो के साथ वह ads में भी नज़र आ चुकी है, उनकी सुंदरता और हॉट लुक की वजह से सभी की पसंदीदा है। श्रिया शादीशुदा है और एक बच्चे की माँ भी है, लेकिन अभी भी वह दिखने में आकर्षक है। उनकी सुंदरता और सुडोल फिगर को देख कर फेन्स के पसीने छूट जाते है।

Anushka Shetty

Hottest Tamil Actress Name With Photos में agla नाम Anushka Shetty का है। वह मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है। करियर की शुरआत में ही अनुष्का ने अपनी सुंदरता से दर्शको को अपना बना लिया। फलस्वरूप उन्हें कई सुपरहिट फिल्मो में अभिनय करने का अवसर मिला। वह Baahubali और Arundhati जैसी फिल्मो से बहुत लोकप्रिय हुई। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है, जहा पर अनुषा शेट्टी के स्विमसूट और बिकिनी तस्वीरों को देख सकते है। अनुष्का शेट्टी की सुंदरता की बात करे तो वह साड़ी के साथ बिकिनी ब्लाउज को पहने बहुत ही सुन्दर लगती है। फेन्स को भी उनका ये अंदाज़ पसंद आता है।

Samantha Ruth Prabhu

तमिल की सुन्दर अभिनेत्रीओ में से एक Samantha Ruth Prabhu है, जो की अपनी बिकिनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती है। सामंथा ने अपने करियर की शुरआत मॉडलिंग करके की, हालाँकि कुछ समय बाद ही उन्हें फिल्मो के ऑफर आने लगे। अपनी सुंदरता और अभिनय कौशल के लिए वह जानी जाती है। फेन्स को उनका स्लिम और सुडोल फिगर पसंद है, वह भी अपने फोल्लोवेर्स के लिउए इंस्टाग्राम पर swimsuit और bikini पहने तस्वीरें शेयर करती रहती है।

Keerthy Suresh

Keerthy Suresh का नाम तमिल की सबसे सुन्दर अभिनेत्रीओ में लिया जाता है। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म “Geethaanjali” से की, जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया। अपनी सुंदरता, नेचुरल अभिनय की बदौलत Telugu Film Industry की प्रमुख एक्ट्रेस में अपना नाम बनाया है।

Tamannaah Bhatia

तमन्नाह भटिआ का नाम साउथ की सबसे सुन्दर और बोल्ड अभिनेत्रियों में लिया जाता है। सुंदरता के मामले में Tamannaah को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता है। Tamannaah ने बॉलीवुड के साथ telugu की कई सुपरहिट फिल्मो में अभिनय किया है। जब वह 15 साल की थी तब उन्होंने पहली बाद अभिनय किया था।

Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna का नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेस में लिया जाता है जो की अपने चार्मिंग लुक्स के लिए जानी जाती है। अभिनेत्री ने बहुत ही कम उम्र में अपना नाम बना लिया। साउथ के साथ वह बॉलीवुड फिल्मो में भी काम कर चुकी है।

Malavika Mohanan

Malavika Mohanan एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस है जो की मुख्य रूप से मलयालम और तमिल फिल्मो में काम करती है। मालविका ने वर्ष 2013 से अपने फिल्मी करियर की शुरआत की, लेकिन उन्हें Bryond the cloude फिल्म से लोकप्रियता मिली। मालविका फैशन सेंस और डांसिंग स्किल के लिए जानी जाती है।

Hansika Motwani

Hansika Motwani का नाम साउथ इंडिया की लोकप्रिय एक्ट्रेस में लिया जाता है, वह तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है। हंसिका ने बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया, जिसके बाद वह lead actress के तौर पर कई फिल्मो में नज़र आई। अभिनेत्री के साथ हंसिका एक सफल business women भी है, वह कई बिज़नेस में इन्वेस्ट भी कर चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top