TAFCOP Portal: चेक करें, आपके नाम पर कितने सिम Active है

TAFCOP Portal Kya Hai

TAFCOP Portal एक ऐसा सरकारी पोर्टल है, जहा से सभी मोबाइल ग्राहकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों की जानकारी मिल जाती है। इस पोर्टल को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस TAFCOP Portal में आपको यह पता लग सकता है, कि कितना मोबाइल नंबर आपके नाम पर चल रहा है।

TAFCOP Portal Kya Hai

अक्सर लोग एक आधार कार्ड पर एक से अधिक सिम ले लेते है। यहाँ तक की बहुत से लोगो को पता नहीं होता की उनके aadhar card पर कितनी sim activate है। लेकिन TAFCOP Portal के माध्यम से आसानी से पता कर सकते है की कौन सा नंबर चला रहे है। अगर आप किसी सिम का इस्तेमाल नहीं कर रहे तो उसको बंद कर सकते है।

इस पोस्ट में हम भारत सरकार के TAFCOP Portal (Telecom Analytics For Fraud Management And Consumer Protection) के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Important Points For TAFCOP Portal

PortalTAFCOP Portal
Full Form of TAFCOPTelecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection
Purpose of the Portalआपके नाम पर कुल कितने  सिम एक्टिव है पता करना और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल ब्लॉक भी करना ।
Sector of The PortalCentral Government
Ministry of The PortalDepartment of Telecommunications, Ministry of Communications
Current StatusActive
Beneficiary of Portalसभी भारतीय दूरसंचार उपभोक्ता
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://sancharsaathi.gov.in/
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.cdot.KYM&pli=1
Helpline No.14422

TAFCOP Portal क्या है?

भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, जिसे दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया था। TAFCOP का पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection है। यह मोबाइल यूजर्स को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्रदान करता है।

TAFCOP पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करने से आपकी पहचान सुरक्षित रहती है, और घोटालों से दूर रहते हैं। जब आपकी व्यक्तिगत जानकारी की बात आती है, तो सावधानी बरतना अनिवार्य है। मोबाइल नंबर की वजह से फ्रॉड बढ़ते जा रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह पोर्टल शुरू किया गया है। यह पोर्टल किसी विशिष्ट व्यक्ति से जुड़े अधिक फ़ोन नंबरों का पता लगाने में मदद करता है और किसी भी गलती को ठीक करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है।

टैफकॉप पोर्टल के लाभ / Benefits

  • TAFCOP Portal के जरिए आपके नाम पर कितने कनेक्शन लिए गए है। उसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • अगर आपके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किया गया है। तो उसे यहीं से बंद करवा सकते हैं।
  • आप अपने कनेक्शन यानी सिम कार्ड से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • TAFCOP के जरिए सिम के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचने में मदद मिल सकती है।

TAFCOP Portal आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

TAFCOP पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

TAFCOP पर Active SIM Status कैसे चेक करें?

यदि आप इस पोर्टल पर अपनी सक्रिय सिम स्थिति ऑनलाइन जांचना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको ऊपर ALL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर Check Active Sim Status के सामने दिए गए Link पर Click करना होगा।
  • Click करते ही आपके सामने Logging in using your Mobile Number का पेज खुल जायेगा ।
  • अब आप अपना Active Mobile No. दर्ज करें।
  • अब Capcha दर्ज करें फिर Validate Captcha पर Click करें।
  • OTP Verify करने के बाद आगे बढ़े।
  • अब आपके नाम से Active Mobile Numbers की लिस्ट दिखाई देगी ।
  • आ रही नम्बरों की लिस्ट मे से अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो उस नंबर को सेलेक्ट करके Not my Number को Click करके Report पर CLICK करके उस Mobile Number को बंद कर सकते है ।
  • प्रत्येक मोबाइल नंबर के आगे Not my Number, Not Required या Required में से एक चुने और आगे वढ़कर अपनी प्रक्रिया को पूरा करें।
  • TAFCOP Report Status पता करने के लिए आपको TAFCOP PORTAL से एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा, जिससे TAFCOP Report स्टेटस चेक के द्वारा अपने SIM की स्थिति का पता कर सकेंगे।
  • अंत में प्राप्त रेफेरेंस नंबर को सेव कर ले जिससे भविष्य में आपके सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।

TAFCOP पोर्टल पर log-in कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको ऊपर ALL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर TAFCOP Portal Login के सामने दिए गए Link पर Click करना होगा।
  • अब वेबसाइट का Login स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आप अपना User ID और Password डालें
  • फिर उसके बाद Capcha दर्ज करें फिर Validate Captcha पर Click करें।
  • अब OTP वेरिफाई करने के बाद आगे बढ़े।
  • अंत में Login करने के लिए Login बटन पर CLICK करें। इस प्रकार आपका LOGIN हो जाएगा ।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top