Small Savings Schemes : इन बचत योजना में निवेश करे मिलेगा ज्यादा ब्याज

भारत में ज्यादातर लोग बिमा योजना में निवेश करना पसंद करते है, जिस से उन्हें समय के साथ अच्छा पैसा मिल सके. इस लेख में केन्द्री सरकार द्वारा चलाई जा रही Small Saving Schemes के बारे में विस्तार से बता रहे है. पीछे कुछ साय से सरकार द्वारा insurance scheme के तहत मिलने वाली ब्याज दर में भी बढ़ोतरी की गई है. आइये जानते है सरकार द्वारा शुरू की गई Small Saving Scheme, इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Small Savings Schemes in India

अलग-अलग सेविंग स्कीम में निवेश करके अच्छा खासा ब्याज प्राप्त कर सकते है, ये सभी योजनाए पूरी तरह से सुरक्षित है. भारत के सभी पात्र लगो इन Small Saving Scheme में निवेश कर सकते है. सबसे ख़ास बात की गरीब लोगो को भी इसमें पैसा जमा करने का मौका मिलेगा।

Small Savings Schemes in India

कैंसर सरकार ने देश के सभी नागरिको के लिए छोटी बचत योजनाओ को शुरू किया है, जिसके तहत ब्याज में भी बृद्धि की गई है। यही कारण है की हमने ये लेख त्यार किया है और सरकार द्वारा जारी Small Scheme saving के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम अकाउंट खोला जा सकता है और सालाना 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा किये जा सकते है. जब बालिका की उम्र 18 हो जाती है तो इस पैसे को निकाल सकते है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए शुरू किया गया है. इसमें निवेश करने की लिमिट कम से कम 1000 रूपए है और अधिकतम 30 लाख रूपया निवेश कलिये जा सकते है. निवेश की गई राशि पर 8.2% सालाना ब्याज मिलता है. इस योजना में निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत छूट भी हासिल कर सकते हैं।

किसान विकास पत्र

KVP में निवेश की गई राशि पर वार्षिक 7.5% कंपाउंड ब्याज़ दर मिलती है. इसको किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है. न्यूनतम निवेश 1000 रु. का है कोई अधिकतम सीमा नहीं है और इसे 100 से गुणा किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात की इसको आसानी से किसी भी व्यक्ति के नाम ट्रान्सफर किया जा सकता है।

कितनी बढ़ी ब्याज दरें – लघु बचत योजनाएं?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पहले 8% की दर से ब्याज दर दी जाती थी, जसिको बढ़ा कर 8.2% कर दिया गया है। इसके साथ 3 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत ब्याज को बढ़ाकर 7.1% कर दिया गया है। जिस से सभी को इस स्कीम का फायदा मिल सके।

लघु बचत योजनाओं में ब्याज दरें क्या होंगी?

अब हम आपको जनवरी-मार्च 2024 के तहत अलग-अलग छोटी बीमा योजनाओं के तहत मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में बताएंगे, जो इस प्रकार हैं.

बीमा योजना का नामजनवरी – मार्च 2024 मे मिलने वाला ब्याज दर
पोस्ट ऑफिश सेविंग अकाउंट4%
एक साल की टाईम डिपॉजिट योजना6.9%
दो साल की टाईम डिपॉजिट योजना7.0%
तीन साल की टाईम डिपॉजिट योजना7.1%
पांच साल की टाईम डिपॉजिट योजना7.5%
5 साल की RD स्कीम6.7%
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र ( NSC )7.7%
किसान विकास पत्र7.5%
पी.पी.एफ7.1%
सुकन्या समृद्धि योजना8.2%
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना8.2%
मासिक आय़ खाता योजना7.4%

इस तरह की Small Saving Scheme in India को खास कर के देश के गरीव परिवार में रहने वाले लोगो के लिए शुरू किया गया है. जिसमे घर के बच्चो से लेकर बड़े सभी निवेश कर सकते है.। बालिकाओ के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम है तो बिजनेसमैन लोगो के लिए अलग अलग Saving Scheme है. इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिस से अन्य लोगो को भी इस तरह की Small Saving Scheme के बारे में जानकारी मिल सके।

सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे. इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top