SBIF Asha Scholarship Program : शिक्षा को हर बच्चे तक पहुँचाना और इसके सामान अवसर पैदा करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आशा स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना के जरिये कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों और उच्च शिक्षा के इच्छुक बच्चो को वित्तीय सहायता दी जा रही है।
यदि आप एक विद्यार्थी हैं या आपके परिवार में कोई शिक्षा प्राप्त कर रहा है, तो वह इस योजना के तहत स्कालरशिप का लाभ ले सकते है। आइए, विस्तार से समझते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है.
SBIF आशा स्कॉलरशिप योजना क्या है?
एसबीआई ने आशा स्कॉलरशिप योजना (SBIF Asha Scholarship) के तहत विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक मदद दे रही है। इस योजना के जरिये कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों को भी स्कालरशिप दी जा रही है। इस तरह से छात्र बिना किसी वित्तीय परेशानी के अपनी पढ़ाई को पूरा कर पाएंगे।
इस योजना का लाभ आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रमुख संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को भी मिलेगा। इस स्कॉलशिप प्रोग्राम के अंतर्गत ₹15,000 से लेकर ₹7,50,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाती है, जो कि पाठ्यक्रम पर निर्भर करती है।
एस बी आई एफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लाभ
शैक्षिक स्तर | छात्रवृत्ति राशि |
स्कूली छात्रों हेतु | प्रत्येक छात्र 15,000 रुपए |
स्नातक स्तरीय छात्रों हेतु | 50,000 रुपए तक |
स्नातकोत्तर स्तरीय छात्रों हेतु | 70,000 रुपए तक |
आईआईटी छात्रों हेतु | 2,00,000 रुपए तक |
आईआईएम छात्रों हेतु | 7,50,000 रुपए तक |
आशा स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता मापदंड
- उम्मीदवार का भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- छात्र का गत वर्ष का परीक्षा रिजल्ट कम से कम 75% होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आधार कार्ड, गत वर्ष का परिणाम, फीस रसीद, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि होना अनिवार्य है।
एस बी आई एफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम आवश्यक दस्तावेज
- पिछले शैक्षणिक वर्ष की अंकसूची (कक्षा 10/कक्षा 12/स्नातक/स्नातकोत्तर, जैसा लागू हो)
- सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
- वर्तमान वर्ष की शुल्क रसीद
- वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/वास्तविक प्रमाण पत्र)
- आवेदक या माता-पिता का बैंक खाता विवरण
- आय का प्रमाण (फॉर्म 16ए/सरकारी प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)
- आवेदक का फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (जहां भी लागू हो)
SBIF Asha Scholarship Program के लिए आवेदन कैसे करे
आशा स्कॉलरशिप (SBIF Asha Scholarship) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिआ शुरू हो चुकी है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए निचे बताये गए स्टेप्स के जरिये आसानी से आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- जिस कक्षा या कोर्स के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- पेज के नीचे दिए गए “Apply Now” विकल्प पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करने के लिए अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे संबंधित स्थान पर दर्ज करें।
- अब राज्य, कक्षा का चयन करना होगा और “स्टार्ट एप्लीकेशन” पर क्लिक करें।
- अब आपको अन्य जानकारी को दर्ज़ करना होगा और आधार कार्ड के जरिये वेरीफाई करना होगा.
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना है.
- अब फॉर्म को सबमिट कर देना है.
इस तरह से आवेदन फॉर्म पूरा हो जायेगा, आवेदन करते समय फॉर्म को सही से भरना है और रिव्यु करने के बाद ही सबमिट करना है। आपके द्वारा जमा फॉर्म को एसबीआई द्वारा चेक किया जायेगा, साड़ी जानकारी सही पाय जाने पर आपको छात्रवृति प्रदान कर दी जाएगी।