RBI Summer Internship के लिए जारी है रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 20000 रुपये

RBI Summer Internship Eligibility Apply Online

RBI Summer internship, registration link, eligibility : देश के बैंकिंग इको-सिस्टम में काम को सीखने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. पोस्ट ग्रेजुएट या लॉ की पढ़ाई कर रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स इस समर इंटर्नशिप में भाग ले सकते है।

RBI Summer Internship Eligibility Apply Online

इंटर्नशिप के लिए चुने जाने पर उम्मीदवारों को कानपुर, पटना समेत आरबीआई के 17 सेंट्ररों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान इंटर्न को बैंकिंग सिस्टम किस तरह से काम करता है ये समझने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही RBI के एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स के गाइडेंस में बैंकिंग सिस्टम में क्या बदलाव किये जा सकते है ये भी समझने के अवसर प्राप्त होंगे।

इंटर्न को प्रतिमाह मिलेंगे 20 हजार रुपये

इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न को 20,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड भी मिलता है। इसके साथ ही इंटर्न को अपने रहने और खाने पीने की व्यवस्था खुद करनी होगी. RBI केवल महीने के 20000 रूपए वित्तीय सहायता के तौर पर देगी।

कौन कर सकता है अप्लाई?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पीजी कर रहे स्टूडेंट्स इस समर इंटेरनशप के लिए आवेदन कर सकते है। जिस किसी ने भी मैनेजमेंट, स्टैटिस्टिक्स, लॉ, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इकोनॉमेट्रिक्स या फाइनेंस (Finance) में से किसी एक स्ट्रीम के 5 ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स किया है वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।

कितने महीने की होगी इंटर्नशिप

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर्नशिप अधिकतम तीन महीने होगी, जो अप्रैल से जुलाई के बीच चलेगी. यह अवधि बैंक के निर्णय से कम या ज्यादा हो सकती है. चयनित उम्मीदवार को आरबीआई सेंटर पर ही इंटर्नशिप करनी होगी

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशकंट्रोल ऑफिससेंटर
Maharashtra, Goa, Daman & Diu and Dadara & Nagar HaveliReserve Bank of India
Human Resource Management Department (Training & Development Division),
Central Office, 21st Floor, Central Office Building,
Shahid Bhagat Singh Road, Mumbai – 400 001
Mumbai
GujaratReserve Bank of India
P.B.No.1, Ashram Road
Ahmedabad – 380 014
Ahmedabad
KarnatakaReserve Bank of India
10/3/08, Nrupatunga Road
P.B.No.5467
Bangalore – 560 001
Bangalore
M.P., ChattisgarhReserve Bank of India
Hoshangabad Road
P.B. No. 32
Bhopal – 462 011
Bhopal
OdishaReserve Bank of India
Pt. Jawaharlal Nehru Marg
P.B. No.16
Bhubaneswar – 751 001
Bhubaneswar
Haryana & PunjabReserve Bank of India
Central Vista
Opp. Telephone Bhawan
Sector 17
Chandigarh – 160 017
Chandigarh
Tamil Nadu & PondicherryReserve Bank of India
Fort Glacis
No.16 Rajaji Salai
P.B. No. 40
Chennai – 600 001
Chennai
All North Eastern StatesReserve Bank of India
Station Marg, Panbazar
P.B. No. 120
Guwahati – 781 001
Guwahati
Andhra PradeshReserve Bank of India
6-1-56, Secretariat Road,
Saifabad, P.B. No. 1
Hyderabad – 500 004
Hyderabad
RajasthanReserve Bank of India
Rambagh Circle, Tonk Road
P.B.No.12
Jaipur – 302 004
Jaipur
Jammu & KashmirReserve Bank of India
Rail Head Complex
Jammu – 180 012
Jammu
Uttar PradeshReserve Bank of India
Mahatma Gandhi Road
P.B.No.82/142
Kanpur – 208 001
Kanpur
West Bengal & Andman & Nicobar IslandsReserve Bank of India
15, N.S. Road
Kolkata – 700 001
Kolkata
New Delhi & Himachal PradeshReserve Bank of India
6, Sansad Marg
New Delhi – 110 001
New Delhi
Bihar & JharkhandReserve Bank of India
South Gandhi Maidan
P.B. No. 162
Patna – 800 001
Patna
Kerala & LakshadweepReserve Bank of India
Bakery Junction
P.B. No. 6507
Thiruvananthapuram – 695 033
Thiruvananthapuram
UttarakhandReserve Bank of India
Plot No. 16-17, IT Park,
Sahastradhara Road,
Dehradun – 248 013
Dehradun

इंटर्नशिप के लिए चयन कैसे होगा

सेंट्रल बैंक RBI समर इंंटर्नशिप के लिए हर साल की तहर इस बार भी 125 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। आवेदन करने के बाद इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जायगा, इन सभी को आरबीआई के कार्यालय में इंटरव्यू के लिए जाना होगा

इंटरव्यू के आधार पर इंटर्नशिप के लिए पात्र आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही जो लोग इंटर्नशिप के लिए चुने गए है उन्हें सरकार अपने संस्थान से प्लेसमेंट स्थल तक की यात्रा के लिए खर्ची राशि प्रदान की जाएगी।

RBI Summer Internship के लिए कैसे करें अप्लाई?

अप्रैल 2025 में शुरू होने वाले आरबीआई इंटर्नशिप प्रोग्राम के उम्मीदवार को 15 दिसंबर तक अप्लाई करने होगा। पीजी या लॉ में बैचलर कर रहे फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in से अपना आवेदन भर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने राज्य और कॉलेज की जानकारी भी दर्ज़ करना होगी, जिस से उसी राज्य में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top