Ration Card Status Online Check : घर बैठे चेक करें राशन कार्ड का स्टेटस

Ration Card Status Check Online

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ सरकारी कामो में आवश्यक दतावेज के रूप में भी किया जाता है। राशन कार्ड कई प्रकार के होते है, जो की नागरिक की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए जारी किये जाते है। नागरिक इसका इस्तेमाल राशन खरीदने के साथ पहचान और निवास के प्रमाण के रूप में भी कर सकते है।

Ration Card Check Status

राशन कार्ड को एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। सभी के तहत बहुत ही कम दर पर राशन दिया जाता है, इसके साथ भारत सरकार द्वारा लगभग 80 करोड़ लोगो को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। यह भारतीय नागरिकों के लिए एक जीवन रेखा के रूप में कार्य करता है।

Ration Card के प्रकार

भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड को अलग अलग भागो में बात गया है, जिसके जरिये आसानी से लाभार्थी की आय के बारे में पता कर सकते है इसके साथ कितना राशन दिया जा रहा है ये भी पता चल जायेगा। राशन कार्ड को मुख्य रूप से नीला, गुलाबी, सफेद और पीला कलर में वर्गीकृत किया गया है।

नीला-हरा-पीला राशन कार्ड: इस तरह के कार्ड को गरीबी रेखा से निचे रहने वाले परिवारों के लिए जारी किया जाता है। जिस किसी भी परिवार की आय 6400 रुपये सालाना है, उन्हों को ये कार्ड दिया जाता है।

गुलाबी राशन कार्ड: गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को ये राशन कार्ड दिया जाता है। जिस भी परिवार की वार्षिक आय लगभग 11,850 रुपये है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है।

अंत्योदय अन्न राशन कार्ड: इस तरह के राशन कार्ड को मजदूरों, बुजुर्ग व्यक्तियों और बेरोजगारों के लिए बनाया गया है। कोरोना काल में लाखो लोगो ने इसके जरिये फ्री में राशन प्राप्त किया है। इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करना है।

Ration Card Status Check कैसे करे?

देश के सभी पात्र नागरिक राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करके कुछ समय बाद ही राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा और इसके बाद युवा इसका लाभ ले सकते है। यदि आपने अभी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो Ration Card Status Check कर सकते है। चलिए देखते ही की किस तरह से राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

  • राशन कार्ड स्टेटस चेक करके ले लिए आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको Citizen Corner के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहा पर आपको “Know Your Ration Card Status” का चयन करना होगा।
  • “My RC Details” पृष्ठ पर, अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और सत्यापन के लिए कैप्चा भरें।
  • अपने राशन कार्ड की स्थिति तुरंत देखने के लिए “Get RC Details” पर क्लिक करें।
  • अपने राज्य के राशन कार्ड पोर्टल तक सीधे पहुंचने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Official Department of Food, Supplies and Consumer Affairs

राज्य ऑफिसियल वेबसाइट 
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूहhttps://dcsca.andaman.gov.in
आंध्र प्रदेशhttps://ap.meeseva.gov.in
अरुणाचल प्रदेशhttp://www.arunfcs.gov.in
बिहार http://sfc.bihar.gov.in
छत्तीसगढ़ https://khadya.cg.nic.in
दादरा और नगर हवेलीhttp://epds.nic.in
दिल्ली https://edistrict.delhigovt.nic.in
गुजरात https://www.digitalgujarat.gov.in
हरयाणा http://saralharyana.gov.in
हिमाचल प्रदेश https://epds.hp.gov.in/
जम्मू और कश्मीरhttp://jkfcsca.gov.in
झारखण्ड https://jsfss.jharkhand.gov.in/
कर्नाटक https://ahara.kar.nic.in
केरला http://ecitizen.civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्र https://rcms.mahafood.gov.in
मिजोरम https://fcsca.mizoram.gov.in
ओडिशा http://www.foododisha.in
पंजाब http://punjab.gov.in
तेलंगाना https://epds.telangana.gov.in
त्रिपुरा https://epdstr.gov.in/
उत्तर प्रदेश https://fcs.up.gov.in
वेस्ट बंगाल https://food.wb.gov.in/
दमन और दीवhttps://nfsa.gov.in/State/DD
पुडुचेर्रीhttps://pdsswo.py.gov.in/onlineservices/View_Card_Details.aspx

E-Ration Card Download By Digi Locker

डिजिटल लाकर के माद्यम से आप अपना E Ration Card Download कर सकते है। इस राशन कार्ड का उपयोग सरकारी कार्यो के साथ फ्री राशन के लिए कर सकते है।

  • इसके लिए सबसे पाहे Google Play Store से DigiLocker App को download करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद डिजीलॉकर में अपना खता खोल कर sign up करे।
  • App में login करने के बारे दस्तावेज़ ढूंढने के लिए “राशन कार्ड” टाइप करें।
  • इसके बाद आपको अपना राशन कार्ड दिखेगा।
  • इस E Ration Card को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते है।

यदि आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो लेख में माध्यम से Ration Card Status को चेक कर सकते है। राशन कार्ड के जरिये करोडो लोग अपना जीवन यापन कर रहे है। इस लेख में राशन कार्स स्टेटस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, आशा करते ही की आपको ये जानकारी पसंद आएगी।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top