Ration Card Form Download 2025: घर बैठे 5 मिनिट में राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें

Ration Card Form Download: राशन कार्ड के जरिये गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को कम दर पर राशन प्रदान किया जा रहा है. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी होती है, जिसके हिसाब से प्रति व्यक्ति राशन दिया जाता है. परिवार में किसी नए सदश्य के जुड़ने या फिर किसी बुजुर्ग सदस्य का देहांत हो जाने पर राशन कार्ड को अपडेट करना आवश्यक है।

Ration Card Form Download

Ration Card Update करने के हेतु आवेदन फॉर्म को भरना होता है और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ नज़दीकी ऑफिस में जमा करना होता है. राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, इसके आवेदन करने के लिए फॉर्म को भरना होता है. इस फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय या फिट ग्राहक सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते है. लेकिन अब बिना किसी परेशानी के फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है. हालाँकि फॉर्म को डाउनलोड कैसे करना है इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।

राशन कार्ड का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें

सरकार द्वारा आमजन की सुविधा के लिए खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड को जारी किया जाता है। अब ऑनलाइन राशन सम्बंधित सभी कार्य किये जा सकते है जैसे – राशन कार्ड में नाम जोड़ना, सभी तरह के सुधार, सदस्य का नाम हटाना और नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना आदि शामिल है।

अधिकांश लोगो को ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म कैसे डाउनलोड करने के प्रक्रिया के बारे में नहीं मालुम। यहाँ हम आपको एक राज्य का राशन कार्ड का फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में बता रहे है। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अन्य राज्य जैसे – बिहार ,मध्य प्रदेश और भी अन्य राज्यों के लिए बहुत आसानी पीडीएफ फॉर्मेट में राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

  • राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाना होगा।
  • खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाने पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से राशन कार्ड पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको Ration Card Form Download का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आप फॉर्म को PDF प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है।
  • राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के साथ प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
  • राशन कार्ड के फॉर्म को डाउनलोड करने बाद, उसमे जानकारी को दर्ज़ करे और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ सम्बंधित कार्यालय में जमा कर देना है

राशन कार्ड फॉर्म के साथ लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का)
  • परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • टेलीफ़ोन बिल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • मोबाइल नंबर आदि।

स्टेट वाइज राशन कार्ड फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड लिंक – Download Ration Card Form State-wise link

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेश – Arunachal Pradeshhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असम – Asamhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेश – Andra Pradeshhttps://epds2.ap.gov.in
बिहार – Biharhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़ – Chandigarhhttps://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़ – Chattisgarhkhadya.cg.nic.in
गुजरात – Gujaratipds gujarat.gov.in
गोवा – Goahttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्ली – Delhihttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradeshhttps://epds.co.in/
हरियाणा – Haryanahttps://hr.epds.nic.in
झारखंड – Jharkhandaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटक – Karnatakaahara.kar.nic.in
केरल – Keralahttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्र – Maharashtrarcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेश – Madhy Pradeshhttp://samagra.gov.in
मेघालय – Meghalayhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुर – Manipurhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरम – Mizorammizorampds.nic.in
नागालैंड – Nagalandhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशा – Odishahttp://pdsodisha.gov.in
पंजाब – Punjabfoodsuppb.gov.in
राजस्थान – Rajasthanhttp://food.raj.nic.in
सिक्किम – Sikkimhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडु – Tamilnaduhttps://www.tnpds.gov.in/
तेलंगाना – Telanganahttps://epds.telangana.gov.in/
उत्तर प्रदेश – Uttarpradeshhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुरा – Tripurahttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंड – Uttarakhandhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगाल – West Bangalhttps://wbpds.gov.in

यहाँ पर सभी राज्य के अनुसार खाद्य विभाग की वेबसाइट लिंक को साँझा किया है। इस तरह से आप राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। इस लेख के माध्यम से पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके आप Ration Card Form Download कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top