Rashtriya Swasthya Bima Yojana : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इस योजना की शुरुआत गरीब नागरिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए यह पॉलिसी सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्रदान करती है। इस योजना का संचालन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) किया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा इसके अंतर्गत व्यक्तियों चिकित्सा हेतु 30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
आज इस लेख में हम आप को इस योजना से जुडी और भी जानकारी देंगे। इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
Rashtriya Swasthya Bima Yojana क्या है?
Rashtriya Swasthya Bima Yojana भारत सरकार द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है। इसकी शुरआत केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब नागरिको के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे लगभग 10 करोड़ से अधिक परिवारों को बीमा लेने की सुविधा मिलेगी। इसका संचालन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जायेगा। जो भी श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें पहले पंजीयन करना होगा। पंजीकरण हो जाने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा से कार्ड प्रदान किया जायेगा, जिसके आधार पर वह अस्पतालों में अपना उपचार करवा सकते है।
इस योजना के तहत 30 हजार रूपए तक के इलाज के लिए लाभार्थी व्यक्तियों को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। देश में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग ऐसे है जो की श्रमिक है और वह बीमा नहीं करवा सकते। ऐसे में कामगारों को चिकित्सा करवाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखकर RSBY योजना की शुरुआत की। इस योजना को निर्धन परिवारों के लिए बनाया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ
जैसे की हम सभी जानते है की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ योजना है जिसका लाभ देश के आर्थिक वर्ग से कमजोर एवं असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक उठा सकते हैं। बिमारिओ का इलाज़ महंगा होने की वजह से गरीब लोग इलाज़ नहीं करवा पाते, ऐसे में उन्हें अपनी जीवन को गवाना पद सकता है। इसके लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की, जिस से सभी लोग फ्री में अपना इलाज करवा सके। इस योजना के अन्य बहुत से लाभ है जिसके बारे में हम निचे बता रहे है।
- इस योजन के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा कमजोर वर्ग के लोग अपना इलाज़ करवा पाएंगे।
- केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।
- यह योजना असंगठित क्षेत्रों के कामगार लोगो के लिए है।
- केंद्र सरकार द्वारा 30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- बीमार व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सुविधा मिलेगी।
- जिन श्रमिकों के पास श्रमिक कार्ड बना हुआ है उन्हें राष्ट्रीय बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
- सभी पूर्व और मौजूद रोग इसमें शामिल किए गए है।
- इसके लिए देश भर मे 1.5 लाख से ज्यादा हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलेंगे।
गरीब लोगो के लिए सबसे लाभकारी योजना है। जिसके अंतर्गत इलाज़ करवाने में मदद मिलेगी और मज़दूर वर्ग के लोग भी बीमा जैसी सुविधा का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता
निम्न वर्ग एवं आर्थिक वर्ग से कमजोर लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना जरुरी है। तभी इस स्कीम का लाभ मिल पायेगा।
- आवेदक मूल रूप से भारतीय होना चाहिए।
- असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक तथा बीपीएल कार्ड धारक आवेदन कर सकते हैं।
- जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं है
- व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए
- आवेदक को RSBY स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रेजेंट करेगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
भारतीय मूल के सभी श्रमिक एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर सभी इसके लिए पात्र होंगे। हालाँकि राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बीपीएल कार्ड
- आवेदक का मोबाइल नंबर
जब भी ऑनलाइन आवेदन करे तो ये सभी डाक्यूमेंट्स को होना जरुरी है। यदि आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है या फिर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं तो आवेदन करने से पहले करा ले।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यदि आप असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे है तो इस योजना का लाभ उठा सकते है। हालाँकि लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराइ गई है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति या महिला इसमें आवेदन कर सकता है। इसके साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण प्रक्रिया को नज़दीकी सरकारी सेंटर पर जाके भी करवा सकते है।
- सबसे पहले सरकार द्वारा BPL परिवारों की एक लिस्ट बनाई जाएगी। इसका कार्य सर्वेक्षण एजेंसीज द्वारा पूरा किया जायेगा। जिसके बाद यह सूची बीमा कंपनियों को भेज दी जाएगी।
- इसके बाद बीमा कंपनियों द्वारा सभी बीपीएल परिवारों को सूचित किया जायेगा और उन्हें इस पालिसी को लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- सरकार द्वारा पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहा पर जाके भी पात्र परिवार स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है।
- जो भी आवेदन करना चाहता है वो पंजीकरण केंद्र जाके अपना बीमा करवा सकते है।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद बीमा कंपनी द्वारा स्वास्थ्य बीमा कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- इस कार्ड के जरिये योजना से जुड़े अस्पतालों में जाके अपना इलाज़ करवा सकते है।
इस स्कीम के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। सभी पात्र लोग नज़दीकी सेंटर जाके या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत देश के गरीब लोगो को RSBY Smart Card प्रदान किये जायेंगे। जिस सहायता से महज़ूर वर्ग के लोग फ्री में अपना इलाज़ करवा सकते है। इस लेख में हमने आपको Rashtriya Swasthya Bima Yojana (RSBY) से सम्बंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे.