PM Surya Ghar Yojana Apply Online – 60% सब्सिडी के लिए आवेदन करें

Uttam Yadav
6 Min Read

भारत सरकार द्वारा एक नै योजना को शुरू किया गया है, जिसके तहत देश के सभी लोगो को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना को भारत सरकार द्वारा 15 फरवरी से शुरू किया जा चूका है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी होना जरुरी है, इस लेख में PM Surya Ghar Yojana के बारे में बता रहे है।

PM Surya Ghar Yojana

योजना का नामपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यमुफ्त बिजली प्रदान करना
लाभ300 यूनिट फ्री बिजली
सोलर पैनल लगवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटpmsuryaghar.gov.in

PM Surya Ghar Yojana क्या है?

भारत सरकार का मकसद देश के गरीब लोगो को फ्री में बिजली प्रदान करना है, इसके लिए देश के 1 करोड़ घरो मे सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया गया है। इस योजना के तहत मिलने वाले सोलर पैनल पर केंद्र सरकार द्वारा 40% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना से सरकार का सालाना 75,000 करोड़ रुपये तक का बिजली खर्च बचेगा.

इस योजना के तहत प्रति यूनिट पर आपको 2.15 से 2.50 रुपये तक दिए जाएंगे और यह राशि हर 12 महीने में सीधे आपके बैंक में जमा कर दी जाएगी। जिस से लोगो का बिजली बिल तो बचेगा साथ ही उनकी कमाई भी होगी।

PM Surya Ghar Yojana के फायदे

यह योजना भारत के घरों पर वित्तीय बोझ कम करने और पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देने की दिशा में काम करती है। इस योजना से आप मुख्य रूप से बिजली बिल पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं। योजना से जुड़े लाभ निम्नलिखित है:

  • फ्री 300 यूनिट्स बिजली
  • सरकारको होने वाले बिजली के खर्चे को कम करने में मदद
  • पुनः प्राप्य ऊर्जा का पुयोग करने से प्रदूषण को कम कर सकते है
  • कार्बन वायु का उत्सर्जन कम कर सकते है

PM Surya Ghar Yojana Subsidy List

Solar Capacity (KW)System CostSubsidy (Rs.)Extra Charges
155,000 to 65,0000Structure Charges and Meter Charges
21,00,000 to 1,15,000up to 60,000Structure Charges and Meter Charges
31,40,000 to 1,50,00060,000 to 78,000Structure Charges and Meter Charges
41,80,000 to 1,90,00078,000Structure Charges and Meter Charges
52,28,000 to 2,40,00078,000Structure Charges and Meter Charges
62,75,000 to 2,85,00078,000Structure Charges and Meter Charges
7 or up3,20,000 to 4,60,00078,000Structure Charges and Meter Charges

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कि पात्रता

योजना का लाभ केवल पत्र परिवारों को ही मिलेगा, पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है.

  • योजना के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे
  • इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  • इस योजना मै मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी
  • यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है
  • आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Electricity bill
  • Aadhar card
  • PAN card
  • Bank passbook or Canceled check
  • Passport size photo
  • Vera bill

जब भी आप PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए आवेदन करे तो ये सभी documents का होना जरुरी है। इसके बिना आवेदन करना मुश्किल है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए कैसे आवेदन करें

  • पहले PM Surya Ghar Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट खोले
  • उसपे नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करे
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको राज्य, जिल्ला और अपने एलेट्रीसिटी बिल की माहिती डालनी है और next पे क्लिक करना है
  • उसके बाद आपका नाम वहा दिखेगा उससे कन्फर्म करने के बाद मोबाइल नंबर और बाकि डिटेल्स को वहा दर्ज करना होगा
  • एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन करना है
  • Apply for the Rooftop Solar पर क्लिक करना है और फॉर्म में सभी डिटेल्स को दर्ज करके जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है
  • जैसे ही आपका आवेदन हो जाएगा, आपको DISCOM की मंजूरी का इंतजार करना होगा और जैसे ही आपको मंजूरी मिल जाएगी, आपसे संपर्क किया जाएगा।

यहाँ पर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना का फायदा उठा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

FAQs

PM Surya Ghar Yojana क्या है?

PM Surya Ghar Yojana का उद्देशय भारत के लोगो को मुफ्त बिजली उपलब्ध करना है। इसके साथ ही लोगो को इस से पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Share This Article
Leave a comment