PM Internship Yojana: हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता, आवेदन प्रक्रिया शुरू

PM Internship Yojana: केंद्र सरकार ने बढाती हुई बेरोजगारी को देखते हुए इंटर्नशिप प्रोग्राम को शुरू किया है। हाल ही में निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान इसके बारे में जानकारी दी। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है, इसके लिए टॉप 500 कम्पनियो में युवाओ को इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

PM Internship Yojana registration Online

यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शुरू की गई है। इंटर्नशिप के दौरान केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को मासिक भत्ता और एकमुश्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी. इंटर्नशिप के लिए अभ्यर्थियों की आवश्कता और योग्यता के आधार पर उनका सलेक्शन किया जायेगा।

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?

पीएम इंटर्नशिप योजना को केंद्र सरकार द्वारा युवाओ के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के लिए प्रोत्साहित करना और करियर में अधिक मौके प्रदान करना है। इस योजना के जरिये 5 साल में लगभग 1 करोड़ युवाओ को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य है। इंटर्नशिप में चयनित युवाओ को मासिक भत्ता और सहायता राशि भी दी जाएगी।

हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता

पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये युवाओ को रोजगार के बेहतर अवसर देना है। इसके साथ ही युवाओ को आर्थिक मदद भी देना है, जिस से वह अपने करियर पर फोकस कर सके। इस योजना के तहत हर महीने 5000 रुपए का इंटर्नशिप भत्ता भी दिया जाएगा. जिसमे केंद्र सरकार के 4500 रूपये और कंपनी के 500 रूपये शामिल होंगे।

PM Internship Scheme के पहले चरण की अवधि 2 साल होगी, जबकि दूसरे चरण में इसकी अवधि 3 साल होगी। इस स्कीम के तहत युवाओ की ट्रेनिंग पर होने वाले खर्च को कंपनी वहां करेगी।

  • 6000 रुपये एकमुश्त मिलेंगे ज्वाइनिंग के समय
  • 5000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 12 महीने तक Stipend मिलेगा
  • 4500 रुपये हर महीने सरकार की ओर से इंटर्न के खाते में आएंगे
  • 500 रुपये कंपनियां अपने CSR फंड से रिलीज करेंगी
  • हालांकि यह इंटर्न की हाजिरी, काम करने के तरीके, व्यवहार और कंपनी पॉलिसी पर निर्भर करेगा
  • अगर कंपनी चाहे तो वह इंटर्न को 500 रुपये से ज्यादा भी अपने फंड से दे सकती है

PM Internship के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदन की अंतिम तारीख तक उम्र 21 से 24 साल के भीतर हो
  • आप कहीं नौकरी न कर रहे हों या फिर रेगुलर पढ़ाई न कर रहे हों
  • ऑनलाइन या ओपन लर्निंग से पढ़ने वाले अप्लाई कर सकते हैं
  • आवेदक के परिवार की सालाना कमाई 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक खुद या माता-पिता या पति-पत्नी में से कोई सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए

PM Internship Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी

इन युवाओं को नहीं मिलेगा पीएम इंटर्नशिप योजना का फायदा

  • IITs, IIMs, National Law University, IISER, NIDs और IIITs से ग्रेजुएट्स
  • जिनके पास CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA या कोई और उच्च या मास्टर्स डिग्री है
  • जो पहले से ही केंद्र या राज्य सरकार के कार्यक्रम के तहत इंटर्नशिप कर रहे हैं
  • जो National Apprenticeship Training System (NATS) या
  • National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) के तहत ट्रेनिंग कर चुके हैं

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करे

  • आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा.
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज़ करे.
  • जानकारी को दर्ज़ करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना है.
  • अब फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लेना है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top