PM Sauchalay Yojana: प्रधानमंत्री शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म

Neha Arya
8 Min Read

PM Sauchalay Yojana : यह भारत की सबसे सफल योजनाओं में से एक है जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू किया था। इस योजना के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जाना था. आज भी ऐसे कई गरीब लोग हैं जिनके पास शौचालय बनाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वे इसमें आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको न्यू शौचालय लिस्ट (Sauchalay Yojana) से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं प्रधानमंत्री शौचालय योजना के बारे में।

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किये गये प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Mission) के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको ग्राम पंचायत से संपर्क करना होगा, जिसके बाद सूची में नाम आ जाएगा, फिर आपको राशि दी जाएगी.

अगर आप भी सरकार द्वारा शुरू की गई शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो शौचालय योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी होना बहुत जरुरी है। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

PM Sauchalay Yojana

आर्टिकल का नामशौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना का नामशौचालय योजना
संबंधित विभागपेयजल और स्वछता विभाग
प्रकारकेंद्र सरकारी योजना
मिशनस्वच्छ भारत मिशन
आवेदन माध्यमऑनलाइन
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यशौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना
योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि12000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइटswachhbharatmission.gov.in

प्रधानमंत्री शौचालय योजना

हमारे देश की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा गांवों में रहता है, आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जिनके घरों में अभी तक शौचालय नहीं बना है। इसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है. जिससे बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है.

इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण (PM Sauchalay Yojana) के लिए 12 हजार रुपये मुहैया करा रही है. ताकि लोगों को शौच के लिए घर से बाहर खुले में नहीं जाना पड़े. इसमें आवेदन करके आप अपना नाम ऑनलाइन लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

पीएम सोचालय योजना के लिए पात्रता

पीएम ग्रामीण योजना (PM Sauchalay Yojana) में आवेदन करने के लिए आपके पास पात्रता होना बहुत जरूरी है, जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • आवेदक के पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • गरीब परिवार से आते हैं.
  • आवेदक के घर में पहले से शौचालय नहीं बना होना चाहिए।

पीएम शौचालय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

PM Sauchalay Yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना बहुत जरूरी है, जिनकी सूची हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

  • Aadhar card (आवेदक का आधार कार्ड)
  • Bank passbook photocopy (बैंक की पासबुक)
  • Passport size photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Income certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)

प्रधानमंत्री शौचालय योजना हेतु अनुदान राशि

Swachh Bharat abhiyaan के तहत शुरू की गई शौचालय योजना में सभी पात्र नागरिकों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ ग्रामीण व शहरी इलाकों में सहने वाले सभी लोग उठा पाएंगे।

स्वच्छ भारत मिशन की स्टैटिसटिक्स

Toilet build since 2nd October 20141082.52 lakh
Increase in HHs with toilet since 2nd October 201461.24%
Toilet was built in 2021-22783397
Nom of ODF District711
No. of ODF gram panchayat2,62,771
No of ODF Villages6,03,006
Photograph uploaded since 2nd October 20141050.75 lakh
Photographs uploaded (SBM Funded) since 2nd October 201498.98%
Photograph Uploaded in 2021-227,77,533

PM शौचालय निर्माण योजना के लाभ

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना को Swachta Mission के तरह शुरू किया गया है। ग्रामीण से लेकर शहरी के सभु पात्र नागरिक इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके अन्य बहुत से लाभ भी है जिसके बारे में हम आपको निचे बता रहे है।

  • इस योजना का लाभ शौचालय का निर्माण करवाने मे असमर्थ लोगो को मिलेगा।
  • शौचालय वनवाने के लिए सरकार दवारा 12,000/- रुपये की वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना से लोगो को खुले मे शौच जाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
  • लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जाएगा।

UP Toilet Status District Wise

AgraAligarhAllahabad (Prayagraj)
Ambedkar nagarAmethi (Chatrapati Sahuji Mahraj Nagar)Amroha (J.P Nagar)
AuraiyaAzamgarhBaghpat
BaharaichBalliaBalrampur
BareillyBarabankiBanda
BastiBhadohiBijnaur
BudaunBulandshahrChandauli
DeoriaEtahChitrakoot
EtawahFaizabadFarrukhabad
Gautam Buddha NagarGhaziabadGhazipur
GondaGorakhpurHamirpur
Hapur (Panchsheel Nagar)HardoiHathras
JalaunJaunpurJhansi
KannaujKanpur DehatKanpur Nagar
Kanshiram Nagar (Kashganj)KaushambiKushinagar (Padrauna)
Lakhimpur KheriLalitpurLucknow
MaharajganjMahobaMainpuri
MathuraMauMeerut
MirzapurMoradabadMuzaffarnagar
PilibhitPratapgarhRaebareli
RampurSaharanpurSambhal (Bhim Nagar)
Sant Kabir NagarShahjahanpurShamali (Prabuddh Nagar)
ShravastiSiddharth NagarSitapur
SonbhadraSultanpurUnnao

FAQ – PM Sauchalay Yojana

शौचालय योजना की आधिकारिक साइट क्या है?

शौचालय योजना आधिकारिक साइट – sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx

शौचालय योजना में कितना पैसा मिलता है?

शौचालय योजना के तहत पात्र लाभार्थी को केंद्र सरकार की ओर से करीब 12 हजार रुपये दिये जाते हैं. जो सीधे आवेदक के खाते में पहुंचा दिया जाता है।

शौचालय योजना में लाभार्थी को कितनी धनराशि मिलेगी?

शौचालय योजना में आवेदक लाभार्थी को 12000 रूपये धनराशि मिलेगी।

निष्कर्ष

स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार राज्य के प्रत्येक गरीब को 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। जिससे वह अपने घर में शौचालय बनवा सकें।

आज के लेख में हमने आपको ग्रामीण शौचालय योजना के बारे में बताया। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं. इसके साथ ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.

To get information about similar sarkari yojana, do not forget to bookmark Sarkari Yojana and follow us on Facebook.

Share This Article
Leave a comment