PF Balance Check : कर्मचारियों को अपना पीएफ अमाउंट (PF Balance) समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। इंटरनेट के साथ ऑनलाइन और SMS के जरिये भी चेक किया जा सकता है। हालाँकि इसके बारे में ज्यादा लोगो को नहीं पता, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े, जिस से कोई भी बहुत ही आसानी से अपना PF Balance Check कर सकता है।
आप घर बैठे बिना इंटरनेट (Without Internet) के अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक कर सकते हैं। बस आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हम यह आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से बिना इंटरनेट के भी आप अपना पीएफ का अमाउंट चेक कर सकते हैं।
1. SMS के जरिए चेक करें पीएफ बैलेंस
कोई व्यक्ति इंटरनेट के बिना एसएमएस (SMS) करके भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह पीएफ बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपके पास यूएएन (Universal Account Number) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके बाद अपने मोबाइल फोन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा।
इससे आपको EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा। आपको बता दें कि ENG एक कोड भाषा है। आप इसे अपने पसंदीदा भाषा कोड से बदल सकते हैं। जैसे हिंदी के लिए HIN या मराठी के लिए MAR टाइप करना होगा। इस SMS को आपको 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपको पूरी डिटेल के साथ आपके PF Account की जानकारी मिल जाएगी।
2. मिस्ड कॉल के जरिए
मैसेज के अलावा आप एक मिस कॉल के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएफ अकाउंट में रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस कॉल देना होगा। जिसके बाद दो रिंग जाने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी। मिस कॉल के बाद आपके फोन पर मैसेज आएगा, जिसमे आपको पीएफ बैलेंस से जुडी सभी जानकारी को सेंड कर दिया जायेगा।
3. UMANG ऐप के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक करें
UMANG एक प्रकार का सरकारी ऐप है, जिसके जरिये उपयोगकर्ताओं आसानी से अपना पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको उमंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद PF Account से जुडी सभी जानकरी को देख सकते है इसके साथ पीएफ बैलेंस चेक भी कर सकते है।
- उमंग ऐप खोलें और EPFO विकल्प चुने।
- आप अपना UAN दर्ज करें और ‘गेट ओटीपी’ विकल्प चुनें।
- OTP दर्ज करें और ‘लॉगिन’ विकल्प चुनें।
- कर्मचारी केंद्रित सेवाएं विकल्प चुनें और फिर ‘पासबुक देखें’ विकल्प चुनें।
- आप अपना पीएफ बैलेंस और अन्य विवरण देख पाएंगे।
इस लेख में PF Balance Check कैसे करे, इसके बाद में विस्तार से जानकारी दी। आशा करते है की अब आप समझ गए होंगे की कैसे अपना PF Balance Check करना है।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।