Paytm Personal Loan Apply Online: दिन रात कड़ी मेहनत करने के बाद भी पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लेने की जरुरत पड़ जाती है. ऐसे में लोग बैंक से Personal Loan लेते हैं जिसके लिए बहुत साड़ी कागज़ी प्रोसेस को पूरा करना पड़ता है. इसके साथ ही लोन मिलने में वाली समय भी लगता है.
ऐसी स्तिथि में Paytm App के जरिये Personal Loan ले सकते है. Paytm के जरिये बहुत ही कम ब्याज दरों और सही समय पर पर्सनल Loan ले सकते है. अधिकतर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं है, इस लेख में आपको हम पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता, के साथ Paytm Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी देंगे।
Paytm Personal Loan Apply Online
लोन का प्रकार | पेटीएम पर्सनल लोन |
न्यूनतम लोन अमाउंट | 10,000 रुपये |
अधिकतम लोन | 5,00,000 रुपए |
लोन इंटरेस्ट रेट | 10.5 % से 48% तक (0% For 30 Days) |
कौन से दस्तावेज़ लगेंगे? | कोई नहीं (ऑनलाइन Paperless प्रोसेस) |
अप्लाई करने में कितना समय लगेगा? | सिर्फ 2 मिनट |
आवेदक की आयु | 25-60 वर्ष |
Paytm Personal Loan क्या है?
Paytm App आज के समय में डिजिटल लेन देन के लिए भारत का नंबर वन एप बन चुका है जो की कुछ ही समय में पर्सनल लोन प्रदान कर देता है. शुरुआत में Paytm एक रिचार्ज और शॉपिंग करने वाली एप्लीकेशन थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें बहुत सारे फीचर्स जोड़ दिए गए जैसे कि बिजली बिल भरना, मोबाईल रिचार्ज करना , मूवी टिकट बुक करना और ऑनलाइन शॉपिंग करना आदि।
Paytm की lokpriyata का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है कि इस एप का इस्तेमाल 46 करोड़ से भी ज़्यादा भारतीय कर रही है. हाल ही में कुछ समय पहले पेटीएम द्वारा एक नया फीचर लांच किया गया है जिससे हम पेटीएम एप से लोन भी ले सकते हैं।
Paytm से लोन लेने की योग्यता और पात्रता
किसी भी बैंक में जब पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना जरुरी होता है. Paytm App से लोन लेने के लिए शर्तें हमने निम्नलिखित बताई हैं.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए, क्योंकि NRI को Paytm लोन नहीं देता है।
- पर्सनल लोन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लोन के लिए मौके बढ़ाने के लिए आपके पास आय/Income का कोई श्रोत जरूर होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की सैलरी कम-से-कम 25,000 रुपये होनी ज़रूरी है
- अधिकतम EMI की राशि आपके इनकम की 65% होनी चाहिए
पेटीएम लोन आवेदन के लिए दस्तावेज़
जब हम बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करते है तो हमें हमें कुछ दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती है. इसी तरह Paytm App से भी पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज़ो की जरुरत होती है. जरूरी दस्तावेज़ों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- पैन कार्ड
- केवाईसी के लिए दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण)
- आवासीय प्रमाण
- आय प्रमाण | Income Certificate
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने की)
- कार्यालय का पता प्रमाण
- व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण
अगर आप एक Salaried Employee हैं तो आपको पेटीएम Personal Loan लेने के लिए इन दस्तावेज़ों की जरूरत होगी।
- आवासीय प्रमाण (Residential Certificate)
- पहचान प्रमाण (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र)
- पैन कार्ड (PAN Details)
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने की)
- वेतन पर्ची (पिछले 3 महीने की)
- पासपोर्ट साइज फोटो (2 Photos)
यदि आप दी गई सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप Paytm पर लोन अप्लाई करने के लिए Eligible हैं. अब हम Paytm से लोन कैसे लिया जाता हैं इसके Process को जानेंगे।
पेटीएम पर्सनल लोन कैसे ले? Paytm Personal Loan Apply Online
Paytm App से Personal Loan लेना बहुत ही आसान है. बैंक की तुलना में महज कुछ ही समय में लोन ले सकते है. हालाँकि इसके लिए सभी जरुरी दस्तावेज़ मौजूद होना चाहिए और सभी शर्तें पूरी करनी होगी. जिसके बाद आपको आसानी से Personal Loan मिल सकता है। पेटीएम एप से लोन लेने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- Paytm ऐप को खोलिए
- पेटीएम में एक नया खाता बनाकर KYC पूरा करिए
- पर्सनल लोन वाले विकल्प पर Click करिए
- अपना पर्सनल डिटेल्स और जानकारी भरिए
- अपने काम/जॉब के बारे में बताएं
- सभी जानकारी को रिव्यु करने के बाद Submit करिए
- लोन अप्रूवल प्रोसेस के लिए रुकिए
- मात्र 24-घंटे में पेटीएम से पर्सनल लोन प्राप्त करें
बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आप कुछ ही समय में Paytm App से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. पर्सनल लोन का इस्तेमाल अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते है.
पेटीएम का लोन कितने दिन में मिल जाता है?
पेटीएम से Personal Loan लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिस वजह से इस प्रक्रिया में ज़्यादा से ज़्यादा 5 मिनट का समय लगता है. लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज़ों की जांच की जाती है जिसके बाद महज 24 घंटे के अंदर लोन की राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी। अगर आपको लोन की राशि समय रहते आपके बैंक खाते में नहीं आई तो पेटीएम पर्सनल लोन Customer Support से बात कर सकते हैं और उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं।
पेटीएम में कितना Personal Loan मिल सकता है?
Paytm से कितना लोन मिलेगा, यह लोन लेने वाली की सैलरी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.फ़िलहाल Paytm पर आप 10,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपए तक का Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपका CIBIN Score अच्छा है तो बहुत ही आसानी से अधिक लोन मिल जाता है।
Paytm लोन पर कितना ब्याज देना होगा?
जब भी हम किसी बैंक से लोन लेते है तो लोन की कुछ राशि पर कुछ प्रतीशत हमें ब्याज के रूप में चुकाना होता है. बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो अधिक ब्याज देना होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्सनल लोन एक Secured Loan होता है जिसकी ब्याज दरें भी अधिक होती हैं।
परंतु पेटीएम से अगर आप लोन लेते हैं तो बहुत काम ब्याज देना होता है. जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको EMI के साथ-साथ ब्याज दरों के बारे में भी बताया जाएगा. इसके साथ ही घर बैठे लोन के लोए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।