Trendy Pakistani Show : पाकिस्तानी शोज इन दिनों भारतीय दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। ये शोज यूट्यूब पर छाए हुए हैं और लाखो दर्शको का मनोरंजन कर रहे है. इन सभी शो में कलाकारों की अदाकारी से दर्शको का दिल जीत लिया। आज हम आपको कुछ ऐसे ही TV Show के बारे में बता रहे है, जो यूट्यूब पर फेमस है।
इन सभी शो में आपको रोमांस से लेकर रीवेंजे की कहानी देखने को मिलेगी और अलग अलग कंटेट देखने को मिलता है। इन शोज की मिले व्यूज से पता चलता है कि दुनियाभर में इन शोज को देखने वाले इन्हें कितना पसंद कर रहे हैं।
सुन मेरे दिल
पाकिस्तानी एक्टर वहाज अली ने इस शो में नज़र आ रहे है, जो की सभी के चहेते भी है। उन्होंने ‘तेरे बिन’, फितूर, दिल न उम्मीद तो नहीं जैसे पाकिस्तानी शोज में काम किया और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिलहाल उनका शो टॉप पर रैंक कर रहा है, जो यूट्यूब और जियो टीवी पर ये दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो में वहाज के साथ माया अली, अमर खान, उसामा खान और हीरा मणि भी नज़र आ रही है।
मीम से मोहब्बत
मीम से मोहब्बत हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीम होना शुरू हुआ है। इस शो ने बहुत कम समय में दर्शकों के बीच में अपनी पहचान बना ली। इस शो की कहानी काफी रोमांटिक है जो एक दो लोगो को एक साथ लाती है। इस शो को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है।
तेरे बिन
इस शो को जिओ टीवी पर भी देख सकते है। इस सीरियल का पहला एपिसोड 28 दिसंबर 2022 को प्रसारित हुआ था, जिसमे वहाज अली (मुर्तसिम) और युमना जैदी (मीरब) की ‘नफरत’ से भरी लव स्टोरी को दिखाया गया है।
मुझे प्यार हुआ था
पकिस्तान का बहुत ही पॉपुलर टेलीविज़न शो है, इस सीरियल का गाना इंडिया में धमाल मचा रहा है। अब तक इस सीरियल के 17 एपिसोड आ चुके हैं। इसमें वहाज अली ने (साद) और हानिया आमिर ने माहीर का किरदार निभाया है। हनिया आमिर के किरदार को भारत में भी बहुत पसंद किया गया।