OPPO Reno 13 सीरीज को इस साल नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लांच करने की योजना बना रही है. ओप्पो ने बताया कि यह सीरीज जनवरी में भारत में लॉन्च होगी। कंपनी के द्वारा इसके डिज़ाइन और कलर ऑप्शन की डिटेल रिवील की है. आइए, इसके बारे में जानते हैं।
OPPO Reno 13 Specification
OPPO Reno 13 Pro में 6.83 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें सेल्फी लेने के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800 mAh की बैटरी भी मिलती है।
OPPO Reno 13 सीरीज डिजाइन
Oppo Reno 13 Pro Smartphone को ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लवेंडर कलर में लॉन्च किया जा रहा है. चमकदार फिनिश के लिए ग्रेस्केल एक्सपोजर लेजर डायरेक्ट राइटिंग नाम की डिजाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है।
इस फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी बेहद ही शानदार होने वाली है, इसमें एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम मिलेगा। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हालाँकि डिस्प्ले की अन्य डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।
पानी-धूल से रहेगा सेफ
कंपनी ने बताया कि रेनो 13 प्रो 1.62mm बेजेल और 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को सपोर्ट करेगा। वहीं, Reno 13 1.81mm बेजेल और 93.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन में Oled पैनल मिलता है। सबसे ख़ास बात की रेनो 13 सीरीज को डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट करने के लिए IP66 (स्प्लैश)+ IP68 और IP69 की रेटिंग मिली होगी।