OPPO Find X8 सीरीज जल्द ही भारत में लांच होने जा रही है, इस स्मार्टफोन को Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा रहा है। यह पहला फ़ोन होगा जो कि इस प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में लांच हो रहा है। इस फ़ोन को लेकर फ़ोन के शौक़ीन लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस फ़ोन के साथ MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ ही शानदार गेमिंग अनुभव और आकर्षक डिज़ाइन मिलने वाला है।
OPPO Find X8 में Dimensity 9400 के शानदार फीचर्स
इस स्मार्टफोन में Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलेगा जो कि TSMC की एडवांस्ड 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसके साथ ही 2nd Gen के Cortex-X925 के साथ मिलकर बनाया गया है। इसके अलावा, Cortex-X4 और Cortex-A720 कोर का भी इसमें उपयोग किया गया है।
एडवांस्ड प्रोसेसर होने कि वजह से फ़ोन की परफॉर्मेंस और पावर एफिशियंसी काफी दमदार होती है। इसकी सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 35%, मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 28% और पावर एफिशियंसी में 40% तक अधिक है।
गेमिंग के लिए बेहद ही शानदार स्मार्टफोन
Dimensity 9400 processor में 12-कोर ARM Immortalis-G925 GPU दिया गया है, जो गेम खेलने के लिए बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है। इसका GPU 40% फास्ट रे-ट्रेसिंग परफॉर्मेंस और PC-लेवल ऑपेसिटी माइक्रोमैप्स जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही OPPO ने Find X8 सीरीज में कस्टम कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया है, जो गेमिंग को स्मूथ बना देता है।
शानदार कैमरा क्वालिटी
फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए OPPO Find X8 Smartphone में बेहद ही शानदार कैमरा फीचर्स मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन में OPPO का Hasselblad मास्टर कैमरा सिस्टम शामिल है। इसके साथ ही HyperTone इमेज इंजन के साथ AI-पावर्ड जूम, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, HDR वीडियो जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते है।
OPPO Find X8 की बैटरी लाइफ
इस स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलने वाली है, जो की लम्बे समय तक चलती है। मूवीज और गेम खेलने वाले लोगो के लिए ये एक बढ़िया स्मार्टफोन है। इससे यूजर्स को बिना किसी रुकावट के शानदार कनेक्टिविटी का अनुभव मिलता है।
OPPO Find X8 को भारत में Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ लांच किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में बेहद ही शानदार फीचर्स मिलने वाले है और एडवांस्ड AI फीचर्स हैं। सबसे खास बात, इसकी कूलिंग छमता इसको सबसे अलग फ़ोन बनाती है।