NMMS Scholarship Yojana: केंद्र और रज्य सरकारों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्कालरशिप प्रोग्राम चलाये जा रहे है. इस तरह की स्कीम के माध्यम से समाज में हर वर्ग के बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की तरफ से छात्रों के लिए NMMS Scholarship को शुरू किया गया है।
सरकार स्कालरशिप प्रदान करने के लिए छात्रों का चयन परीक्षा के माध्यम से करती है. इस परीक्षा का आयोजन राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है, और जो छात्र इसमें सफल होते हैं, उन्हें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. NMMS Scholarship के जरिये छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद मिलेगी और देश में साक्षरता दर को बढ़ाने में भी सहायता होगी।
NMMSS Scholarship क्या है?
NMMSS Scholarship का पूरा नाम National Means Cum-Merit Scholarship Scheme है. इसका सरकार केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसके जरिये आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. देश में ऐसे कई प्रतिभावान छात्र है, जो पैसो की कमी के चलते आठवीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख पाते.
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने NMMS Scholarship Scheme को शुरू किया है. जिस से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र अपनी स्कूली शिक्षा को बिना किसी वित्तीय बाधा के पूरा कर सकें. इस स्कीम के तरत प्रत्येक छात्र को सालाना 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, अर्थात हर महीने 1,000 रुपए छात्र के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं।
बच्चों को 1 लाख रूपए तक की स्कालरशिप
केंद्र सरकार की NMMS Scholarship Scheme के माध्यम से छात्रों को लगभग 1 लाख रूपए की स्कालरशिप प्रदान की जा रही है। इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मिलेगा, जिस से वह अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे। छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होती है. अगर परीक्षा में सफल हो जाते है तो सरकार की इस स्कालरशिप का लाभ ले सकते है।
NMMS Scholarship के लिए पात्रता
- विद्यार्थी का काम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है.
- छात्र के परीक्षा में 55% से अधिक होना चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की परिवार की आयु 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं ही पात्र माने जाएंगे.
NMMS Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
- पोर्टल पर लोगन करने के बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी जैसे – आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आपका बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, आपकी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी, जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि को दर्ज़ करना होगा.
- अब आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करने के साथ फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, आने वाले समय में Scholarship Renew करने के लिए फॉर्म के प्रिंटआउट को अपने पास संभाल कर रख लेना है।