प्रधानमंत्री मोदी ने लांच की NMEO-Oilseeds योजना, देश का होगा फायदा

NMEO-Oilseeds Mission Benefits

NMEO-Oilseeds Mission : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में कदम उठाते हुए नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल्स – ऑयलसीड्स (NMEO-Oilseeds) योजना को लांच किया है। इसके जरिये खाद्य तेलों में में भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके जरिये किसानो की आय में भी वृद्धि होगी।

NMEO-Oilseeds Mission Benefits

NMEO-Oilseeds मिशन क्या है?

NMEO-Oilseeds मिशन के तहत खाद्य तेलों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है, इसके लिए सरकार द्वारा विशेष कदम उठाये जा रहे है। इस मिशन के जरिये खाद्य तेलों के लिए आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बाल्किये देश में तिलहन की खेती के जरिये तेल की पूर्ति की जाएगी।

इस मिशन के तहत किसानो की नई फसल उगाने के लिए अवसर मिलेंगे। मिशन का मुख्य लक्ष्य देश में खाद्य तेलों के उत्पादन को बढ़ाना देना है। इस मिशन पर 10,103 करोड़ रुपये का फंड खर्च किया जाएगा। जिसको केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है।

मिशन से देश को होने वाले लाभ

यह मिशन किसानों को नई फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे किसानो की आय में वृद्धि होगी। इस तरह से देश को खाद्य तेलों के आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कृषि क्षेत्र में ये एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका लाभ किसानो को मिलेगा।

पीएम मोदी का कदम आत्मनिर्भरता की ओर

यह मिशन प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक हिस्सा है, जो की देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देस्य से शुरू किया गया है। इस मिशन के जरिये भारत देश की तेल पर आत्मनिर्भरता कम होगी और किसानो को भी लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top