NMDC Junior Officer Bharti : जूनियर ऑफिसर के 153 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी जल्द करे आवेदन

NMDC Junior Officer Vacancy : एनएमडीसी में नौकरी करने के इच्छुक लोगो के लिए खुशखबरी है। इस भर्ती के तहत 153 पदों पर जूनियर ऑफिसर कि नियुक्ति कि जाएगी। अगर आप भी सिविल इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल जैसे ब्रांच से इंजीनियरिंग या ग्रेजुएट है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है।

NMDC Junior Officer Bharti Apply Online

National Mineral Development Corporation (NMDC) भारत की एक नवरत्न कंपनी है, जिसमे समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है। इस बाद जूनियर ऑफिसर के पद के लिए 153 वैकेंसी निकाली गई है।

NMDC Junior Officer Online Form 2024 Overview

Article ForNMDC Junior Officer Trainee Recruitment 2024
Total Vacancy153 Posts 
Post NameJunior Officer Trainee (JOT)
Apply Process Online 
Salary Rs. 37000 to Rs. 1,30,000/-
Important Date 21st October to 10th November 2024
Apply From All Over India 
Recruitment CompanyNational Mineral Development Corporation

NMDC Junior Officer Bharti Post Wise Details

NMDC Junior Officer Bharti सिर्फ इंजीनियरिंग पास किये छात्रों के लिए है। इसके लिए अलग-अलग ब्रांच में रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

BranchNumber of Vacancies 
Mechanical 20 posts 
Civil 9 posts 
Electrical 44 posts 
Mining 56 Posts 
Environment 1 post
Commercial 4 Posts 
Geo & QC3 Posts 
Survey 9 Posts 
Chemical 4 Posts 

NMDC Junior Officer Recruitment Eligibility Criteria

नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक मापदंडों पर खरा उतरना होगा, जिसके बारे में नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

Commercial Engineering

आपके पास BE या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.
आपके पास MBA या पीजी डिग्री या डिप्लोमा इन मार्केटिंग या CA में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

Mining Engineering

आपको 3 साल का डिप्लोमा माइनिंग इंजीनियरिंग में करना होगा।
BE या BTech की डिग्री माइनिंग इंजीनियरिंग में होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास काम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

Environment

BE या BTech की डिग्री सिविल केमिकल मीनिंग या इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग में होनी चाहिए।
एनवायरमेंटल मैनेजमेंट इंजीनियरिंग या एनवायरमेंटल साइंस में पीजी डिग्री होनी चाहिए।

Electrical Engineering

आवेदक के पाद 3 साल का डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग होना चाहिए।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BE या BTech की डिग्री होनी चाहिए
उम्मीदवार के पास काम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

How to Apply for NMDC Junior Officer Recruitment

एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप आवदेन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा जिसमें 08/2024 वाले एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है।
  • फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करना है, इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।

NMDC Junior Officer Online Form Application Fee

Category Application Fee 
Gen / UR/ EWS/ OBC Rs. 250 
SC/ ST/ ESM/ PwD/ Deppt. CandidatesRs. 0 
Fee Payment ModeOnline

इस नौकरी में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें जनरल केटेगरी वालो से 250 रूपए लिए जायेंगे, जबकि आरक्षित वर्ग से आने वालो को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

भारत की नवरत्न कंपनी में काम करना सभी का सपना होता है। अगर आपने इंजीनियरिंग कि है तो आपके लिए ये नौकरी सबसे बढ़िया विकल्प है। पूरे देश से उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top