New Recharge Plans 2025: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के आदेशों का पालन करते हुए निजी कंपनियों ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च किये है. Jio और Airtel ने सस्ते प्लान को लांच कर दिया है, इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी अपना सस्ता प्लान लांच कर दिया है. आइये जानते हैं कि इन निजी टेलीकॉम कंपनियों ने कौन-कौन से नए प्लान लॉन्च किए हैं।
ये हैं Jio के दो प्लान्स
TRAI के आवेदश का पालन करते हुए जियो ने 458 और 1,958 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं. 458 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है, जिसमे फ्री कॉलिंग और 1000 SMS मिलते है. इसके साथ ही जियो ने 1,958 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इसमें फ्री कॉलिंग के साथ कुल 3,600 SMS होंगे।
Vi ने भी लॉन्च किया सस्ता प्लान
Vi ने 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1,460 रुपये का प्लान लांच किया है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. यह लिमिट खत्म होने के बाद प्रति SMS 1 रुपये चार्ज लिया जाएगा.
TRAI ने पिछले महीने दिया था आदेश
TRAI ने पिछले महीने सभी टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस प्लान लाने का आदेश दिया था. इसी पालन को पूरा करते हुए कंपनियों को अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ ऐसे प्लान भी लाने होंगे, जिनमें वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे हों. ऐसे प्लान उन लोगो के लिए बनाया गया है जिनको डाटा की जरुरत नहीं है।