BSNL ने Jio और Airtel को टक्कर देने के लांच किया सस्ता प्लान, 365 नहीं 425 दिन तक चलेगा

BSNL ने अपने प्रतिद्वंदी को टक्कर देने के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो Jio और Airtel के 3999 रुपये वाले प्लान से 1600 रुपये सस्ता है. यह प्लान न केवल सस्ता है, बल्कि इसकी वैलिडिटी भी 365 दिन के मुकाबले 425 दिनों तक है. BSNL का यह प्लान 1 साल से भी ज्यादा समय तक चलेगा, जिस से बाकी कंपनियों को टक्कर मिलने वाली है।

bsnl recharge plan

BSNL ने शुरू किया 2399 रुपये का प्लान

BSNL का 2399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 425 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें हर दिन आपको 2GB डेटा मुफ्त मिलता है.इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS/दिन भी मिलते है. अगर आप सस्ते और लम्बे समय तक चलने वाले प्लान को चाहते है तो ये सबसे बढ़िया है।

Jio और Airtel के एनुअल प्लान क्या है

BSNL का यह नया प्लान Jio और Airtel के सालाना प्लान से बहुत सस्ता है. आइए जानते हैं कि जियो और एयरटेल एनुअल प्लान में क्या बेनिफिट्स देते हैं.

Jio ₹3599 Plan: यह प्लान पुरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS/दिन मिलते हैं. इस प्लान की खासियत की इसमें आपको JioCinema, JioTV और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.

Jio ₹3999 Plan: इस प्लान में भी 912.5GB डेटा मिलता है और इसकी अवधि 365 दिन होती है. इसके साथ भी unlimited call और Free SMS मिलते है. यह प्लान JioCinema, JioTV और JioCloud के अलावा FanCode का भी सब्सक्रिप्शन देता है.

Airtel ₹3999 Plan: इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और 2.5GB डेटा/दिन मिलता है. इसके अलावा Disney+ Hotstar Mobile के साथ Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

क्या खासियत है BSNL प्लान की

BSNL का नया 2399 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए है जो लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन सुविधाएं चाहते हैं. जियो और एयरटेल की तुलना में बीएसएनएल का यह प्लान पूरे 425 दिनों की वैधता के साथ आता है। अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द रिचार्ज करवा लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *