NEET Passing Marks 2025: कितने नंबर में होगा सिलेक्शन, यहाँ देखें कट ऑफ

NEET Passing Marks 2025: हर साल neet exam का आयोजन किया जाता है, जिसके जरिये medical colleges में एडमिशन दिया जाता है। इस साल 24 लाख से अधिक उम्मीदवार इसमें शामिल हुए, लेकिन कुछ ही बच्चे इसमें सफल हो पाते है। इस एग्जाम को पास करने के बाद पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन प्रदान किया जायेगा।

Neet Cut Off Marks

Neet एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, यदि आपको डॉक्टर बनना है तो इस परीक्षा को पास करना जरुरी है। जब स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास कर लेते है तो Cut Off के अनुसार प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। जहा पर वह एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्स को कर सकते हैं।

देश में लगभग 1 लाख एमबीबीएस कोर्स की सीट है और करोडो स्टूडेंट इस एग्जाम को देते है, हालाँकि इसमें से कुछ ही सफल हो पाते है। इसके लिए एक लिस्ट Cut Off के आधार पर स्टूडेंट्स की लिस्ट को त्यार किया जाता है, जिसके बाद रिक्त सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा। इस लेख में पासिंग मार्क्स से जुडी जानकारी को विस्तार से साँझा कर रहे है।

NEET Passing Marks

नीट यूजी की परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतक कट ऑफ ये अधिकतम कट ऑफ अंक प्राप्त करने होते है, तब जाके उम्मीदवार को पास माना जायेगा। यदि की स्टूडेंट को कट ऑफ से कम नंबर आते है तो उसको फ़ैल माना जायेगा।

Neet Exam के बाद न्यूनतम cut off को जारी किया जाता है, जिस से सभी बच्चे को पता करने में आसानी होती है की उन्हें सफलता मिली है या नहीं। Cut off को जारी करने के लिए विभिन्न कारको को देखा जाता है।

NEET Cut Off and Percentile 2025

CategoryPercentileExpected Cut Off Marks
UR/EWS50th720-137
OBC40th136-107
SC & ST40th136-107
UR / EWS & PH45th136-121
OBC & PH40th120-107
SC & PH40th120-107
ST & PH40th120-108

NEET 2024 Subject-Wise Expected Cut Off

CategoryPhysicsChemistryBotanyZoology
General70-8080-9070-8080-90
OBC (Other Backward Class)65-7570-8065-7570-80
Scheduled Caste55-6560-7055-6560-70
Scheduled Tribes60-6565-7560-6565-75
Person with Disabilities (PwD)50-6055-6550-6055-65
EWS65-7570-8065-7570-80
SC/ST & PwD40-4545-5540-4545-55

NEET Previous Year Cut Off 2024

CategoryNEET 2024 Cut-Off PercentileNEET Cutoff Marks 2024
General50720-137
General-PH45720-137
SC40136-107
ST40136-107
OBC40136-107
SC/ST/OBC-PH40120-107

हर साल Neet Cut Off बदलता रहता है, विशेषज्ञों के द्वारा और कोचिंग संस्थानों के द्वारा अपेक्षित कट ऑफ या पासिंग मार्क्स को जारी किया जाता है। इसी कट ऑफ के आधार पर एमबीबीएस या फिर अन्य मेडिकल कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।

नीट परीक्षा रिजल्ट

नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है और इसका परिणाम 14 जून 2024 को जारी किया जाएगा। एग्जाम के कुछ दिनों बाद ही इसके रिजल्ट आने की तारीख के बारे में जानकारी प्रदान की गई। एग्जाम रिजल्ट के आने से पहले ही Cut Off Marks के आधार पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

अगर आप भी मेडिकल में एडमिशन लेना चाहते है तो Neet Exam देना जरुरी है, जो की हर साल आयोजित की जाती है। 12वी पास सभी स्टूडेंट्स इस एग्जाम को देने के योग्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top