यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से NDA, NA 1 Examination 2025 के लिए कभी भी नोटिफिकेशन को जारी किया जा सकता है। यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार 11 दिसंबर 2024 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारिक 31 दिसंबर 2024 निर्धारित है।
13 अप्रैल को होनी है परीक्षा
यूपीएससी की ओर से जारी किये गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक एनडीए, एनए 1 परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाना है। इसके लिए देशभर में केंद्रों को निर्धारित किया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे।
आवेदन करने से पहले पात्रता चेक कर लें
NDA में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th उत्तीर्ण किया होना चाहिए. इसके अलावा नवल एकेडमी (NA/ 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण करना जरुरी है।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता के साथ आवेदन करने के लिए आयु सिमा भी निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले एवं 1 जुलाई 2009 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन कैसे कर सकते है
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके पंजीकरण करना होगा और अन्य दस्तावेज़ जैसे हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है, इसके बाद आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा कर देना है। इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
NDA NA-1 के लिए आवेदन शुल्क
आवेदन फॉर्म भरने के साथ हु उम्मीदवार को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा, बिना शुल्क भरे फॉर्म को निरस्त कर दिया जायेगा। आवेदन शुल्क को केटेगरी के आधार पर निर्धारित किया जाता है। एससी, एसटी वर्ग एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।