Nameplate Controversy Kanwar Yatra : योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगे हुए दुकानों को नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया है। अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है और उज्जैन मार्ग में उपस्थित सभी दुकाओ पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई दूकानदार ऐसा नहीं करता तो उसपर जुर्माना लगेगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने बताया की होटलो और भोजनालयों से जुड़े लोगो को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखना होगा। इस आदेश को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए जाने के बाद MP में भी निर्देश दिए गए है।
उज्जैन शहर में दुकानों, होटलों, भोजनालयों और अन्य के मालिकों से कहा गया है कि वे अपनी दुकानों के बाहर मोबाइल नंबर और नाम साफ़-साफ़ लिखना होगा। उज्जैन के मेयर ने बताया की पहली बार उल्लंघन करने पर 2000 रूपए तथा दूसरी बार उल्लंघन करने पर 5000 रूपए का जुर्माना देना होगा।
रमेश मेंदोला ने की थी मांग
भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इसके लिए मुख्यमंत्री को खत लिखकर आग्रह किया था की इस नियम को लागू किया जाए। और कहा की व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है और उसको छुपाने में शर्म नहीं नहीं आणि चाहिए। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को बताने में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए।
लोगों को नाम जानने का अधिकार
उज्जैन के मेयर ने बताया की यह आदेश मध्य प्रदेश दुकान स्थापना अधिनियम या गुमास्ता लाइसेंस के अनुसार है और ग्राहकों की सुरक्षा की दृष्टि से इसे लागू क्या गया है। मेयर ने बताया की लोगो को ये जानने का अधिकार है की वे किस दुकानदार से सामन खरीद रहे है।
मोबाइल नंबर भी लिखना होगा
मध्य प्रदेश के निवासियों ने यह प्रक्रिया अपनाने की योजना बनाई है, इसके साथ भाजपा नेताओं ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुरे राज्य के दुकानदारों के नाम और मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने को अनिवार्य कर दिया है। इस से हिन्दू और कावड़ यात्री खुश नज़र आ रहे है।