Bihar Gram Katchahary Sachiv Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है. दरअसल बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्राम कचहरी सचिव की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1583 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

हालांकि, ये भर्तियां संविदा के आधार पर की जा रही हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा।
Bihar Gram Katchahary Sachiv Application ऐसे करें आवेदन
बिहार पंचायती राज विभाग में काफी लम्बे समय बाद भर्ती निकाली है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 को शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए स्टेप्स से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- ग्राम कचहरी सचिव के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ps.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब Click Here To Apply Online Application For Gram Katchahary Sachiv के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
Bihar Gram Katchahary Sachiv के लिए योग्यता और उम्र सीमा
ग्राम कचहरी सचिव के पद पर आवेदन करने के लिए युवाओ को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों की उम्र 37 साल और महिला उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदकों के उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। पात्रता से जुडी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़े।
सेलेक्शन प्रोसेस और सैलरी
बिहार पंचायती राज विभाग की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. इसके लिए सबसे पहले 12वीं के मार्क्स के आधार पर आवेदकों की मेरिट लिस्ट को बनाया जायेगा. वहीं, उम्मीदवारों का चयन संविदा के लिए होगा जो पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी नहीं होंगे। इस पद पर सेलेक्ट होने के बाद हर महीने 6000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।