हर माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते है। उनकी शिक्षा, करियर, और जीवन में आर्थिक सुरक्षा के लिए पैसे भी बचाते है। लेकिन समय के साथ महंगाई बढ़ती जा रही है, जिस से सही जगह निवेश करना वेहद ही जरुरी है। Mutual Fund Child Investment इस दिशा में एक बेहतरीन विकल्प है. बच्चो के लिए खास कर इन निवेश फंड्स को बनाया गया है, जिसमे निवेश करके काफी बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
Mutual Fund Child Investment
म्यूचुअल फंड कंपनियों ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ ख़ास स्कीम को शुरू किया है। जिसमे बच्चे के जन्म होते ही निवेश करना शुरू कर सकते है। HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड, ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड, और टाटा यंग सिटीजंस फंड इनमें से कुछ लोकप्रिय नाम हैं। आईएनएस अभी स्कीम्स में एकमुश्त (Lump Sum) और एसआईपी (SIP) के माध्यम से निवेश कर सकते है।
यदि आपके पास पैसा है तो एकमुश्त निवेश कर सकते हैं। यदि पैसा नहीं तो तो बचत राशि के जरिये भी निवेश कर सकते है इसके लिए SIP का विकल्प बेहतर है। म्यूचुअल फंड में लम्बे समय तक निवेश करने पर कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है, जिस से निवेश बढ़ता रहता है।
HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड
इस स्कीम की शुरुआत 2001 में हुई थी और यह सालाना 20% रिटर्न देने के लिए जाना जाता है। अगर आप बच्चे के जैम के समय ₹10,000 प्रति माह निवेश करते हैं, तो अगले 20 वर्षों में आपका निवेश ₹1.55 करोड़ हो जाता है। सबसे ख़ास बात की इसमें ₹500 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।
ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड
निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा फण्ड है, यह स्कीम सालाना 15.90% का औसत रिटर्न देती है। इसमें प्रतिमाह ₹10,000 निवेश करते है तो महज 20 साल में करोड़ रूपए तक प्राप्त कर सकते है। इस स्कीम में आप ₹100 से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
Mutual Fund Child Investment Scheme का उपयोग करके अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकते है, इसके साथ ही भविष्य में आर्थिक स्वतंत्रता से आज़ादी भी दे सकते है।
बच्चो के लिए निवेश करने का प्लान बना रहे है तो Mutual Fund Child Investment एक बेहतरीन तरीका है। हालाँकि निवेश सही समय पर शुरू करेंगे तभी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है और अपने बच्चे को आर्थिक स्वतंत्रता के साथ एक बेहतर भविष्य दे सकते हैं।