MPESB Nursing Staff, Paramedical Recruitment 2024: मध्य प्रदेश के जो भी युवा सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उनके लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल ने ग्रुप 5 के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती की जानी है.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 13 जनवरी 2024 है। आवेदन करने से पहले आप एमपीईएसबी नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया को जान लेना जरुरी है।
MPESB Nursing Staff, Paramedical Recruitment के तहत किस पद पर कितनी वैकेंसी
नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स (Nursing Staff) | 55 |
लेबोरेटरी टेक्निशियन (Laboratory Technicial) | 634 |
रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियो ग्राफिक असिस्टेंट (Radiograher, Dark Room Assistant) | 127 |
फार्मासिस्ट ग्रेड 2 (Pharmacist Grade 2) | 29 |
ओटी टेक्निशियन (OT Technician) | 09 |
ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट (Occupational Therapist) | 05 |
ऑप्टोमेट्रिस्ट (Optometrist) | 11 |
डेंटल हाइजिनिस्ट, डेंटल मेकेनिक (Dental Hygienist, Dental Mechanic) | 14 |
प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोडॉनटिक टेक्निशियन (Prosthetic And Orthodontic Technician) | 03 |
एनेस्थेसिया टेक्निशियन (Anesthesia Technician) | 16 |
ईसीजी टेक्निसियन (ECG Technician) | 01 |
ओटी टेक्निसियन (OT Technician) | 06 |
सीएसएसडी टेक्निसियन (CSSD Technician) | 06 |
Paramedical Recruitment के लिए क्वालिफिकेशन
एमपीईएसबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता निर्धारित की है। इसके लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही विभिन्न पोस्ट के अनुसार Degree/Diploma/Certificate की जरुरत होती है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
MPESB Group 5 Recruitment में आवेदन करने की आयु सीमा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के ग्रुप 5 के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। हालाँकि सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के लोगो को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।
MPESB Nusing Staff, Paramedical Recruitment के लिए online apply कैसे करे
- सबसे पहले MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर MPESB Group 5 Staff Nurse, Paramedical Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें।
MPESB Group 5 Vacancy आवेदन शुल्क
MPESB के तहत भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसके लिए अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 560 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) और ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए 310 रुपये निर्धारित किये गए है।