MP Online Kiosk Registration : मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन कार्य को बढ़ावा देने के लिए पोर्टल को शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों के काम को आसानी से कर सकते है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में MP Kiosk Center मिल जायेंगे जहा से सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क मध्यप्रदेश सरकार की एक ई-गवर्नेंस पहल है को कि राज्य कि सभी सरकारी सेवाओं का वितरण करता है। कोई भी कियोस्क सेण्टर को खोल सकता है, अगर आप भी बेरोजगार है तो MP Kiosk Center को खोल कर पैसा कमा सकते है।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन कार्य को बढ़वा देने के लिए MP Online Portal को शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक ऑनलाइन कार्यो को कर सकते है। इसके साथ ही सरकारी विभागों द्वारा शुरू की गई सेवाओं का लाभ भी ले सकते है। एमपी ऑनलाइन कियोस्क मध्यप्रदेश सरकार की एक ई-गवर्नेंस पहल है को कि नागरिको के लिए शुरू कि गई है।
इस पोर्टल को मध्यप्रदेश सरकार और आईटी कंसलटेंसी फॉर्म टीसीएस के साथ मिलकर बनाया है। एमपी ऑनलाइन कियोस्क में जाकर आप सरकारी परीक्षाओ के फॉर्म, स्कालरशिप फॉर्म और सरकारी स्कीम के लिए भी आवेदन फॉर्म को भर सकते है।
कोई भी Kiosk Center को खोल सकता है और पैसा कमा सकते है। वर्तमान में लगभग 50000 से अधिक कियोस्क सेण्टर खोले जा चुके है। अगर आप भी कियोस्क की शुरुआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले एमपी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकी शुरुआत रोजगार के तौर पर कर सकते है।
MP Online KIOSK Registration Documents
- आवेदन हेतु आवेदक का समग्र एवं पेन कार्ड में एक समान नाम दर्ज होना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- घर एवं दुकान (कियोस्क) का एड्रेस प्रूफ।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ई-मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- शहरी क्षेत्र हेतु दुकान /संस्था का स्थापना का पंजीयन प्रमाण पत्र
- ग्रामीण क्षेत्र हेतु बिजली / टेलीफोन बिल अथवा दुकान का किरायानामा।
- बैंक अकाउंट नंबर
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
- आवेदक की मार्कशीट (कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण)।
- आवेदन करने वाला आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का ही स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- कियोस्क पर एमपीऑनलाइन मापदंड अनुरूप साफ-सुथरा फ्लेक्स / बोर्ड लगा होना अनिवार्य है।
- कियोस्क पर अधिकृत कियोस्क प्रमाण पत्र उचित स्थान पर लगा होना अनिवार्य है।
MP Online Kiosk Registration Fees
कियाेस्क स्थापना हेतु आवेदक को ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 3000 रुपये पंजीयन शुल्क के तौर पर जमा करना होता है। यह भुगतान ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क का आवेदन कैसे करें?
एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेण्टर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए MP Online Kiosk की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहा पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज़ करना होगा और अपनी दूकान कि जानकारी जैसे एप्लिकेंट डिटेल्स , शॉप डिटेल्स , एसेट डिटेल्स आदि भरनी होगी।
जानकारी दर्ज़ करने के साथ ही जरुरी दस्तावेज़ों को भी अपलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है। इसके बाद फॉर्म को वेरीफाई किया जायेगा और सब कुछ सही पाए जाने पर KIOSK ID और PASSWORD को सेंड कर दिया जायेगा।इसके माध्यम से लॉगिन कर सकते है और सभी सरकारी कामो को कर सकते है।