मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार MP Atithi shikshak Bharti के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, क्लस्टर प्राचार्य (हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूल) और सभी स्कूल इंचार्ज को यह निर्देश दिया गया है.
सत्र 2024-25 में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता
वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी स्कूलों में नियमित शिक्षकों की अनुपलब्धता की वजह से शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से चालु करने के उद्देश्य से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। हालाँकि अधिकतर स्कूलों में यह व्यवस्था पहले से ही है। इसके साथ ही दिसंबर महीने से उत्पन्न रिक्तियों को भरने हेतु निर्देश जारी किए गए है।
अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया
अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए विभिन्न प्रक्रिया को निर्धारित किया गया है। इसके लिए आप निचे दी गई प्रक्रिया को देख सकते है।
ब्लॉक पैनल की मेरिट सूची का उपयोग
GFMS पोर्टल पर स्कूल इंचार्ज के लॉगिन पर ब्लॉक पैनल की मेरिट सूची उपलब्ध है। यदि किसी स्कूल में रिक्त पद पर अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है, तो निम्न प्रक्रिया अपनाई जाए:
- यदि कोई आवेदक पिछले सत्र में उसी स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत था, तो उसे उसी स्कूल में प्राथमिकता दी जाए।
- विकासखंड पैनल सूची में उपलब्ध अन्य आवेदकों को उनके दर्ज फोन नंबर पर संपर्क कर मेरिट क्रम में आमंत्रित किया जाए।
ज्वॉइनिंग और पोर्टल पर एंट्री
- जिस दिन अतिथि शिक्षक स्कूल में कार्यभार ग्रहण करें, उसी दिन उनकी ज्वॉइनिंग की एंट्री GEMS पोर्टल पर की जाए।
- मानदेय का भुगतान ज्वॉइनिंग एंट्री की तिथि के आधार पर निर्धारित किया जायेगा।
दस्तावेज़ सत्यापन
आमंत्रित आवेदकों को चयन प्रक्रिया के अनितम चरण में दस्तावेज़ों का सत्यापन करवाना जरुरी है। विभाग द्वारा दस्तावेज़ों का मिलान करके स्कोर कार्ड की जानकारी को चेक किया जायेगा। इस तरह से किसी गड़बड़ी की स्थिति में उनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।