Mahindra Thar Roxx Booking : महिंद्रा थार की बुकिंग शुरू, आज ही करे

Mahindra Thar Roxx Booking Start

Mahindra Thar Roxx Booking : महिंद्रा थार रॉक्स ककी लॉन्चिंग 15 अगस्त 2024 में हुई थी और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी इस दशहरे पर नई थार की डिलीवरी शुरू करेगी और ग्राहक इसकी टेस्ट ड्राइव के लिए डीलरशिप पर जा सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि थार रॉक्स बेहद ही सहनदार गाडी है और इसका अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

Mahindra Thar Roxx Booking Start

Mahindra Thar Roxx का डिज़ाइन बहुत ही अच्छा है और इसका लुक बढ़िया हैं. इस गाडी की लॉन्चिंग कोच्ची में हुई थी. फ़िलहाल इस गाडी को 6 वेरिएंट्स के विकल्‍प के साथ बाजार में लांच किया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स जबरदस्त

नई महिंद्रा थार रॉक्स के एक्सटीरियर बहुत ही अच्छा है। इसमें ऑल एलईडी लाइट्स, बेहतर हेडलैंप और टेललैंप सेटअप और नई 19 इंच की अलॉय व्हील मिलती है।

Mahindra Thar Roxx Engine and Power

Mahindra Thar Roxx में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 162 PS (MT)/177 PS (AT) की पावर जनरेट करता है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है। यह सिर्फ रियल व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन में आता है।

Mahindra Thar Roxx Safety Features

Mahindra Thar Roxx में 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। इसके साथ ही आपको 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलने वाला है।

Mahindra Thar Roxx Booking Price in India

ऑल न्यू महिंद्रा थार रॉक्स को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ MX1, MX3, MX5, AX3 L, AX5 L और AX7 L जैसे 6 ट्रिम विकल्पों के साथ पेश किया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स के 2WD वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 20.49 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top