Mahila Samman Bachat Patra Yojana : निवेश की राशि पर 7.5% ब्याज दर से मिलेगा पैसा

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Apply Online

Mahila Samman Bachat Patra Yojana: भारत सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना, भारत सरकार की एक बचत योजना है. इस योजना के तहत, कोई भी भारतीय महिला या लड़की डाकघरों में खाता खोलकर सालाना 1,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक जमा कर सकती है। इस जमा राशि पर 7.5% प्रति वर्ष की चक्रवृद्धि तिमाही की निश्चित ब्याज़ दिया जा रहा है।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Apply Online

इस योजना का लाभ केवल महिलाओ को ही मिलेगा, इस योजना के तहत देश की महिलाओं और लड़कियों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यदि आप भी अपना पैसा निवेश करना चाहती हैं, तो ये सबसे बढ़िया स्कीम है। इस आर्टिकल में महिला सम्मान बचत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana

Yojana Nameमहिला सम्मान बचत पत्र योजना
Purpose लड़कियों सहित महिलाओं में निवेश प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हुए वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ।
Sector of YojanaIndian Government
Income Support2 लाख तक के निवेश पर 7.5% का व्याज भुगतान ।
Ministryवित्त मंत्रालय (Finance ministry)
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaभारत में रहने वाली सभी महिलाएं, जो भारतीए नागरिक हैं।
Rate of Interestनिवेश पर 7.5% का व्याज
Duration2 Year (यह योजना इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि से 2 वर्षों तक लागू रहेगी।)
Apply ProcessOffline
Official Websitehttps://www.indiapost.gov.in/

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 क्या है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट सत्र में इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। इस योजना से कोई भी भारतीय महिला या लड़की डाकघरों में अपना अकाउंट खोल कर 1000 रूपए से 2 लाख रुपये तक की राशि का निवेश कर सकेंगी। इसके लिए महिलाओ को 2 साल तक अपना पैसा निवेश करना होगा, जिसके लिए चक्रब्रद्धि ब्याज दर की 7.5% का आकर्षक निश्चित ब्याज भी देगी।

यह योजना सिर्फ 2 साल की है और 31 मार्च 2025 तक ही चलेगी, जब तक कोई भी महिला इसमें निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले वर्ष 2023 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था और यह सुविधा देश के 1.59 लाख डाकघरों में भी उपलब्ध करवाई गई।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए पात्रता मापदंड

यदि कोई महिला है इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है तो इसके लिए पत्र होना आवश्यक है। इसके लिए महिलाओ को नीचे दी पत्रता को पूरा करना जरुरी है।

  • आवेदन करने वाली महिलाएं या लड़कियां भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  • देश भर की सभी महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • आवेदन कर रही महिलाओं की वार्षिक आय 7 लख रुपए से कम होने चाहिए।
  • इस योजना के लिए किसी भी उम्र के महिला आवेदक आवेदन कर सकती हैं।
  • किसी भी वर्ग की महिला ‘महिला सम्मान बचत पत्र योजना’ के तहत अपना खाता खुलवा सकती है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा यदि आप भी इस योजना के तहत अपना खाता बैंक में खुलवाना चाहती हैं, तो आपके पास ये निम्न दस्तावेज होना बहुत ही जरुरी है।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन पत्रिका
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महिला सम्मान बचत पत्र से कितना पैसा मिलेगा?

जमा की गई रकम2 साल बाद आपको वापस मिलेंगे
1000 रुपए1160 रुपए
2000 रुपए2320 रुपए
3000 रुपए3481 रुपए
5000 रुपए5801 रुपए
10000 रुपए11606 रुपए
20000 रुपए23204 रुपए
50000 रुपए58011 रुपए
1 लाख रुपए1 लाख 16 हजार 22 रुपए
2 लाख रुपए2 लाख 32 हजार 44 रुपए

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

सरकार ने इसके लिए आधिकारिक सुचना को जारी कर दिया गया है और इसके जरिये लगभग 1.59 लाख डाकघरों को इस योजना का लाभ मिल चूका है। योजना का लाभ लेने के लिए नज़दीकी डाकघर खाते में जाके रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने नहीं देगी पोस्ट ऑफिस या फिर संबंधित बैंक में जाना होगा।
  • इसके बाद अधिकारियों से महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में जानकारी लें।
  • इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • फॉर्म को सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • पूरा फॉर्म बैंक में जमा करें।
  • फिर आपका खाता इस योजना के तहत खुल जाएगा।
  • इच्छानुसार अपने खाते में धनराशि जमा करें।
  • जमा करने पर, आपको जमा राशि की पुष्टि के लिए एक रसीद प्राप्त होगी।

इन चरणों का पालन करके आसानी से योजना के तहत खाता खोल सकते है और राशि को जमा करना शुरू कर सकते है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने वाली तारीफ़ से लेकर एक वर्ष के बाद जमा राशि का 40 प्रतिशत धनराशि निकाल सकते है। यदि पैसा जमा करने में असमर्थ है तो 6 महीने बाद खाते को बंद भी किया जा सकता है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top