Kisan Credit Card Limit Increased: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा लोन

Kisan Credit Card Limit Increased: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025 पेश करते हुए देश के करोड़ों किसानों को खुशखबरी दी है. सरकार द्वारा शुरू की गई Kisan Credit Card की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दिया गया है. इसके साथ ही किसानो के लिए बहुत सी योजनाओ को शुरू करने का निर्णय लिया है, जो कृषि क्षेत्र को मजबूत करने में मदद करेंगी।

kisan credit card limit increased now loan up to rs 5 lakh

किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट में बढ़ोतरी

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत अब से किसानों को 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. सरकार के इस कदम से किसानों को बेहतर ऋण सुविधाएं मिलेंगी और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इससे किसानों को फसल उत्पादन, खरीदारी और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए आसानी से लोन मिल सकेगा.

मखाना बोर्ड की स्थापना

केंद्र सरकार द्वारा बिहार राज्य के लिए खुशखबरी दी है. बिहार राज्य के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. जिसके जरिये मखाना के प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन में सुधार करने में मदद मिलेगी. सरकार के इस कदम से बिहार के किसानों को मखाना की खेती से अधिक लाभ दिलाने में मदद करेगा।

धन धान्य कृषि योजना और 1.7 करोड़ किसानों को मदद

सरकार ने वर्ष 2025 के बजट में धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की है, जिसके तहत 1.7 करोड़ किसानों को सीधे लाभ पहुंचाया जायेगा. इस योजना के तहत फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के लिए लोन प्रदान किया जाना है. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और कृषि उत्पादकता में सुधार आएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top