Jio vs Airtel Tariff Hike : 3 जुलाई से महंगे होंगे सभी रिचार्ज प्लान

Jio vs Airtel Tariff Hike: जिओ और एयरटेल ने नए रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी दी है, जिसके अनुसार दोनों कंपनियों ने प्लान प्राइस को बढ़ाने का ऐलान किया है। एयरटेल द्वारा अपनी पोस्टपेड प्लान और प्रीपेड प्लान की कीमतों में 11% से लेकर 21% तक की बढ़ोतरी हुई है। जिओ ने भी अपने सभी प्लान में लगभग 22% की बढ़ोतरी कर रहे है।

भारत में एयरटेल और रिलायंस जिओ सबसे पॉपुलर कम्पनिया है। ये दोनों ही अपने ग्राहकों के लिए एक से एक बढ़िया रिचार्ज प्लान पेश करते है, जिसमे से ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार किसी का भी चयन कर सकता है। कंपनी की तरफ से पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज की कीमतों में बदलाव किया गया है, जो की जुलाई से लागू होने वाला है। आईए जानते हैं किन रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ चुकी है।

Jio vs Airtel Tariff Hike

एयरटेल ने बढ़ाई अपने रिचार्ज प्लान की कीमत

एयरटेल ने अपने सभी रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है। एयरटेल और जिओ ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस यहां तक की डाटा एड ऐडोंन प्लान को भी महंगा कर दिया है।

एयरटेल के सबसे किफायती प्लान जिसकी कीमत 179 रूपए थी, अब इसकी जगह उपयोगकर्ता को 199 रूपए प्रतिमाह चुकानी होगी। वही 479 रूपए के रिचार्ज की कीमत के बदले 579 रूपए देना होंगे।

Airtel Prepaid Plans 2024 ( Airtel Hiked Tariff Plans)

Airtel Prepaid PlanAirtel Existing Plan PriceValidityAirtel Prepaid Plan BenefitsAirtel New Priced Plan
Airtel Unlimited Voice PlanRs. 17928 Days2GB data, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 199
Airtel Unlimited Voice PlanRs. 45584 Days6GB data, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 509
Airtel Unlimited Voice PlanRs. 1799365 Days24GB data, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 1999
Airtel Daily Data PlanRs. 26528 Days1GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 299
Airtel Daily Data PlanRs. 29928 Days1.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 349
Airtel Daily Data PlanRs. 35928 Days2.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 409
Airtel Daily Data PlanRs. 39928 Days3GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 449
Airtel Daily Data PlanRs. 47956 Days1.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 579
Airtel Daily Data PlanRs. 54956 Days2GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 649
Airtel Daily Data PlanRs. 71984 Days1.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 859
Airtel Daily Data PlanRs. 83984 Days2GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 979
Airtel Daily Data PlanRs. 2999365 Days2GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/dayRs. 3599
Airtel Data Adds-Ons PlanRs. 191 Day1 GBRs. 22
Airtel Data Adds-Ons PlanRs. 291 Day2 GBRs. 33
Airtel Data Adds-Ons PlanRs. 65Plan Validity4 GBRs. 77

जिओ ने भी बढ़ाई अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें

एयरटेल के साथ जिओ ने भी अपने पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी है। जिओ का 155 रूपए वाला प्लान अब 189 रूपए का हो चूका है। सभी प्लान की कीमते बढ़ चुकी है, जिसमे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान शामिल है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *