IRCTC Super App Launch : अब ट्रेन से सफर करना आसान हो जायेगा क्योंकि भारतीय रेलवे ने ‘IRCTC Super App’ लॉन्च किया, जिसमें टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डर और अन्य सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी. इसके जरिये टिकट बुकिंग, ट्रेन की स्थिति और रेलवे से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है. यह एप आपके सभी यात्रा संबंधी कार्यों के लिए एक “वन-स्टॉप शॉप” बनने जा रहा है. इसके लिए बाद एक क्लिक करना होगा।

ऐप का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को डिजिटल यूसेज को बढ़ाना है. इस ऐप की मदद से अलग-अलग जरूरतों को पूरा कर सकते है. सुपर ऐप पर आपको वो सभी सर्विस मिलेंगी जो IRCTC की अलग-अलग ऐप पर मिलती हैं. ऐसे में रेलवे यूजर्स को भी ये काफी पसंद आने वाली है।
जानें कब लॉन्च होगा नया ऐप (IRCTC Ticket Booking App)
रेलवे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की दिसंबर तक एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘सुपर ऐप’ को लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिए यात्री टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म पास खरीदने और ट्रैन का लाइव स्टेटस देखने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है. इस ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) द्वारा बनाया गया है, जिसके जरिये बहुत सारे कामो को एक साथ किया जा सकता है।
वर्तमान में समय में अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिसमे टिकट बुक से लेकर ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक शामिल है. ऐप की मदद से पैसेंजर टिकट रिजर्व और अनरिजर्व, प्लेटफॉर्म पास, और ट्रेन टिकट भी खरीद सकते हैं. अब रेलवे द्वारा इस App के माध्यम से सभी का स्टेटस एक ही जगह चेक कर सकते है. इस सुपर ऐप रेलवे से सम्बंधित सभी सुविधाएं मिलने वाली है।
क्या-क्या होगा IRCTC सुपर एप में?
आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग: यात्री एक ही एप पर दोनों तरह के टिकट बुक कर पाएंगे।
प्लेटफॉर्म पास खरीदें: अब प्लेटफॉर्म पास भी आसानी से ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे।
ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग: अपनी ट्रेन कहां पहुंची है, यह अब लाइव ट्रैकिंग के जरिए देख सकेंगे।
भोजन और पेय का ऑर्डर: यात्रा के दौरान सीधे अपने फोन से खाना और पेय पदार्थ मंगाने की सुविधा।
फीडबैक देने की सुविधा: यात्री एप के माध्यम से अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं।
B2B सेवाएं: लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए माल ढुलाई बुकिंग का विकल्प।
IRCTC SuperApp के माध्यम से कर सकेंगे ये सारे काम
- IRCTC SuperApp पर पैसेंजर और माल ढुलाई कस्टमर्स को मिलेगा वन-स्टॉप सॉल्यूशन.
- IRCTC SuperApp पर कस्टमर्स को 2 ऑप्शन मिलते है, जिसमे से किसी का विकल्प चुन सकते है।
- पैसेंजर्स को इसमें टिकट बुकिंग, टूर पैकेज बुकिंग, धार्मिक ट्रेन बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग और होटल बुकिंग की सर्विस मिलेगी.
- इसके साथ ही ई-कैटरिंग, रिटायरिंग रूम और एक्जीक्यूटिव लाउंज को बुक करने की सुविधा भी मिलेगी।
सुपरऐप का इस्तेमाल करने से कैसे होगा फायदा
- इस App के माध्यम से कस्टमर की संख्या बैठेगी.
- ऑनलाइन टिकट बुकिंग को 80 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी बढ़ाया जाएगा.
- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे नए फ्रेट ग्राहकों को जोड़ना.
- फ्रेट आइटम बास्केट को बढ़ाया जाएगा.
IRCTC के माध्यम से Ticket Booking की जा रही है और अब तक इसे 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस application का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है. इस ऐप की मदद से आपको लाइन में लगकर भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसका इस्तेमाल करते है तो RCTC Rail Connect, UTS, Rail Madad और दूसरे प्लेटफॉर्म पर आपको जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- Marriage Certificate: घर बैठे चंद मिनटों में मिलेगा मैरिज सर्टिफिकेट
- PVC Aadhaar Card Order Kaise Karen
- Traffic Prahari App Download
- Tatkal Ticket कैसे बुक करें
- LIC Policy Premium Payment
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।