Indian Bank Shishu Mudra Loan: यह बैंक दे रहा है 10000 से 50000 का लोन, घर बैठे ही मिलेगा पैसा

indian bank shishu mudra loan

अगर आप अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते है लेकिन पैसों की कमी के कारण आप उस व्यवसाय को शुरू नहीं कर पा रहे हैं। तो आप बैंक से लोन लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है. लेकिन लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरुरी है, ऐसे बहुत से लोग है जिनको लोन नहीं मिलता. ऐसे में मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Indian Bank द्वारा बिज़नेस शुरू करने के इच्छुक लोगो को Muda Loan स्कीम के तहत 10 हजार से 50 हजार का लोन प्रदान किया जा रहा है. Indian Bank Shishu Mudra Loan की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है. लोन लेने के लिए इस लोन स्कीम की विशेषताएं, प्रमुख नियम, पात्रता, आवेदन हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर, अन्य चार्जेज और ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

Indian Bank Shishu Mudra Loan

आर्टिकलIndian Bank Shishu Mudra Loan
बैंक का नामइंडियन बैंक
लोन की राशि10 हजार से 50 हजार तक
लोन अवधि2 साल से 5 साल तक
ब्याज दर10.90 प्रतिशत वार्षिक
लाभार्थीइंडियन बैंक के Existing कस्टमर
उद्देश्यस्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराना
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.indianbank.in/

Indian Bank Shishu Mudra Loan क्या है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pradhan Mantri Mudra Yojana) की शुरुआत की थी. इसके जरिये सूक्ष्म और लघु उद्यमों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत शिशु, किशोर तथा तरुण श्रेणी में 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जा रहा है.

इसी के तहत देश के इंडियन बैंक द्वारा Indian Bank Shishu Mudra Loan Scheme को शुरू किया गया है. इस स्कीम के तहत रोजगार शुरू करने हेतु नागरिको को अधिकतम 60 महीनों तक की लम्बी अवधि के लिए 50 हजार तक का लोन देता है।

इंडियन बैंक शिशु मुद्रा लोन हेतु पात्रता (Eligibility)

Indian Bank Shishu Mudra Loan हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए केवल भारत के नागरिक ही पात्र हैं।
  • इंडियन बैंक में न्यूनतम 1 वर्ष से आपका सेविंग अकाउंट अथवा Current अकाउंट होना चाहिए।
  • आपकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के बैंक खाते में C-KYC/E-KYC पूर्ण होना चाहिए।
  • पिछले दो 2 साल में कोई NPA नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन की तिथि तक आपके द्वारा इंडियन बैंक से कोई अन्य बिज़नेस लोन न लिया गया हो।
  • आपका बिज़नेस फर्म Ministry of MSME में पंजीकृत होना चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए हालांकि अगर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है जिससे आपका सिबिल स्कोर -1 है तब भी आप इस लोन के लिए पात्र है।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र (Udyam Registration Certificate -URC)
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर।
  • वैलिड ईमेल आईडी।

ब्याज दर और अन्य चार्जेज

Indian Bank Shishu Mudra Loan के तहत वार्षिक ब्याज दर रेपो रेट पर निर्भर करती है. वर्तमान में इसकी ब्याज दर 4.40% है. इस तरह से आपको शिशु मुद्रा लोन पर 10.90 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज देना होता है. वर्तमान में Repo Rate 6.50 प्रतिशत है। इसके अलावा अन्य चार्जेज का विवरण निम्नलिखित है।

लोन प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्जशून्य
E-Stamp charges and E-Signing Chargeराज्य सरकार द्वारा निर्धारित नॉमिनल चार्ज
CIBIL ChargesCIBIL डेटाबेस रिपोर्ट के लिए- 34 रूपया
EXPERIAN डेटाबेस रिपोर्ट के लिए- 32 रूपया
CGTMSE Premium and annual service feeलोन राशि के अनुसार प्रीमियम निर्धारित होगा।

Shishu Mudra Loan ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप CIBIL Score काम है तो इंडियन इंडियन बैंक के तहत दस हजार से लेकर पचास हजार तक का लोन ले सकते है. इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई करना है।

  • सबसे पहले इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट के होमपेज पर आपको Loan का चयन करना है. अब जो इंटरफ़ेस ओपन होगा उसमें आपको MSME के लिंक पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको ONLINE SHISHU MUDRA LOAN का विकल्प दिखाई देगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन शिशु मुद्रा लोन का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको Apply for Loan के लिंक पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको बचत खाता अथवा चालू खाता की संख्या को लिखकर Generate OTP के लिंक पर क्लिक करना है.
  • OTP वेरीफाई करने के बाद आप Indian Bank Shishu Mudra Loan का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज़ करना है.

जो भी खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है या फिर बिज़नेस को बढ़ाने के लिए पैसे की जरुरत है तो मुद्रा लोन के तहत आवेदन कर सकते है. इंडियन बैंक द्वारा Indian Bank Shishu Mudra Loan स्कीम को शुरू किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top