Learning Licence Tips: अगर आपके पास लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) है तो गाडी चलाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक है। अगर आप लर्निंग लाइसेंस के साथ अकेले गाड़ी चलाते हैं, तो आपको चालान के तौर पर मोटी राशि देनी पड़ सकती है.. इसके लिए आपको लगभग 540 रूपए का चालान भी भरना पड़ सकता है।
इसके साथ अगर आपकी लर्निंग लाइसेंस की वैधता (Validity) खत्म हो जाती है, तो ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आपको चालान कर सकती है. इसलिए गाडी चलाते समय सभी नियमो को पूरा करना बहुत जरुरी है।
लर्निंग लाइसेंस की वैधता कितनी होती है?
लर्निंग लाइसेंस होने के बाद भी अगर आप वन वे सड़क पर जाते हैं, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करते हैं, या ओवर स्पीडिंग (Over Speeding) करते हैं, तो भी चालान काटा जा सकता है. इसके साथ ही बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है.
लर्निंग लाइसेंस की वैधता 180 दिन (6 महीने) होती है. इस अवधि के अन्दर ही आपको स्थायी लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना होता है. इसके expire होने के बाद वापिस से आवेदन करना होता है।
लर्निंग लाइसेंस के बाद स्थायी लाइसेंस कैसे मिलता है?
अगर आप लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) के बाद स्थायी लाइसेंस (Permanent License) प्राप्त करना चाहते है तो आपको परिवहन सारथी पोर्टल (Transport Sarathi Portal) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर आप Driving Test को पास कर लेते है तो लाइसेंस को आपके पते पर भेज दिया जाता है।