केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य इस हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मिशन की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 2019 में की गई थी, जिसका नाम जल जीवन मिशन रखा गया.भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार वर्ष 2019 में इसकी घोषणा की थी।
आज भी भारत के बहुत से राज्यों में ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल नहीं मिलता। इसी समस्या को देखते हिये भारत सरकार ने नागरिको को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए इस नई योजना को शुरू किया है, जिसके तहत हर घर जल पहुंचाया जायेगा। इस योजना के तहत भारत के हर राज्य के ग्रामीण इलाकों के हर घर को स्वच्छ पेयजल कनेक्शन मिलने जा रहा है।
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक हैं और इस योजना के तहत स्वच्छ जल प्राप्त करना चाहते है तो आवेदन कर सकते है। योजना के तहत आवेदन करने से पहले ये जानना जरुरी है की पात्रता क्या है, आवश्यक दस्तावेज़ और आवेदन कैसे करना है।
हर घर जल योजना पात्रता मानदंड
हर घर जल योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए. इस योजना का लाभ केवल पात्र लोगो को ही मिलेगा.
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास निश्चित पारिवारिक आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- किसी भी अन्य योजना के संबंध में कोई पेयजल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।
हर घर जल योजना के आवश्यक दस्तावेज
यदि आप हर घर योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित निर्दिष्ट दस्तावेज जमा करने होंगे।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Har Ghar Jal Yojana Apply Online कैसे करे
आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय/पूर्वसभा कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय में जाना होगा। कार्यालय में जाने के बाद हर घर जल योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र जमा करना होगा। आवेदन पत्र में सभी जानकारी को दर्ज़ करना है और आवश्यक दस्तावेजों की एक फोटोकॉपी संलग्न करें।
अब आपको आवेदन पत्र और दस्तावेज निर्दिष्ट कार्यालय में जमा करना है. आवेदन पत्र जमा करने के बाद रसीद मिलेगी, जिसको अच्छे से देखने के बाद अपने पास रख लेना है.