सरकार फ्री में करवा रही है कंप्यूटर का CCC और ओ लेवल का कोर्स, ऐसे करे आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों को कंप्यूटर कोर्स कि सुविधा प्रदान कि जा रही है। अगर आप भी कंप्यूटर सीखना चाहते है तो सरकार कि इस ख़ास योजना का लाभ उठा सकते है। इसके जरिये OBC छात्रों को O लेवल और CCC (Course on Computer Concepts) का कोर्स मुफ्त में कराया जा रहा है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को एक प्रमाणपत्र दिया जाता है, जिसे वे नौकरी और विभिन्न सरकारी या निजी भर्तियों में उपयोग कर सकते हैं।

क्या है यूपी फ्री ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना?

यह योजना उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की मूलभूत और तकनीकी शिक्षा देने के लिए O Level Course को शुरू किया है. इसमें छात्रों को ओ लेवल और ट्रिपल सी की कंप्यूटर ट्रेनिंग फ्री में प्रदान कि जा रही है। इन कोर्सों के माध्यम से विद्यार्थियों को कंप्यूटर की मूल बातें, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, डाटा एंट्री और अन्य उपयोगी स्किल्स सिखाई जाती हैं.

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को एक प्रमाणपत्र दिया जाता है, जिसे वे नौकरी और विभिन्न सरकारी या निजी भर्तियों में उपयोग कर सकते हैं। आज के दिगीता युग में कंप्यूटर की जानकारी होना बेहद जरुरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रोग्राम शुरू किया गया है।

O लेवल और CCC कोर्स योजना का मकसद

इस योजना के जरिये OBC वर्ग के युवाओं को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना. इन सभी कोर्स को करने के बाद जॉब पाने में मदद मिलेगी. किसी भी नौकरी को करने के लिए कंप्यूटर की जानकारी होना बेहद जरुरी है और इस कोर्स के बाद आप बेहतर जॉब के लिए योग्य बन जाएंगे।

फ्री O लेवल और CCC कोर्स के लिए पात्रता

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है. जो भी इन पात्रता को पूरा करेगा वे सभी इसके लिए योग्य माने जायेंगे।

  • यह योजना केवल OBC छात्रों के लिए है।
  • आपको कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
  • परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आपकी उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (OBC प्रमाण पत्र)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर

इस कोर्स के क्या फायदे हैं?

इन कोर्सेस को करने से स्टूडेंट्स को कंप्यूटर की बेसिक और एडवांस जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा, जिसका इस्तेमाल सरकारी और निजी नौकरियों में नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस योजना में छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाती, जिससे आर्थिक बोझ कम होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top