अगर आप PGDCA Course कर रहे है तो एग्जाम के लिए Notes की जरुरत हमेशा रहती है। इस आर्टिकल में Financial Accounting With Tally PGDCA 2 Sem Notest को साँझा कर रहे है। जिस से एग्जाम के लिए आसानी से तयारी कर सकते है।
अगर आप भी PGDCA की पढाई कर रहे है तो Notes की जरूरत जरूर होगी। यहाँ हम आपके लिए Financial Accounting with Tally से जुड़े Notes साँझा कर रहे है।
फाइनेंसियल एकाउंटिंग क्या है?
एक व्यवसायी के रूप में, आपको अपने व्यवसाय की स्थिति और स्वास्थ्य का विश्लेषण करना होगा और वित्तीय विवरण तैयार करना होगा। इसे मजबूत करने के लिए, आपको वित्तीय लेखांकन का सहारा लेना होगा। वित्तीय खाते भी विभिन्न प्रकार के विवरण तैयार करते हैं, तथा ऊपर वर्णित विवरण तैयार करते समय विभिन्न सिद्धांतों का पालन किया जाता है।
इन विवरणों में आय विवरण, बैलेंस शीट, कैश फ्लो स्टेटमेंट और इक्विटी में परिवर्तन का विवरण शामिल है। ये दस्तावेज़ एक निश्चित अवधि में व्यवसाय के परिचालन प्रदर्शन की बारीकियों को रिकॉर्ड और प्रदर्शित करते हैं।
Financial Accounting with Tally PGDCA 2nd Sem Notes in Hindi
यहाँ हम माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के सिलेबस के अनुसार अनुसार PGDCA 2nd सेमेस्टर के Financial Accounting With Tally के वारे में विस्तार से Syllabus को साँझा कर रहे है, जो आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत काम आयेंगे.
Unit – 1
Accouting क्या है? Telly में फाइनल स्टेटमेनेट क्या है |
टैली में नई कंपनी बनाने, सुधार करने, डिलीट करने की प्रक्रिया |
Unit – 2
टैली में बजट से आप क्या समझते हैं? बजट बनाने की प्रक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए |
टैली में Bank reconciliation क्या हैं समझाइए |
टैली में ledger कैसे बना सकते हैं, उसमे सुधार कर सकते हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं? |
टैली में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के वाउचर को उदाहरण सहित समझाइए |
Unit – 3
टैली में Cash Flow और Fund Flow में क्या अंतर हैं? |
टैली में Sales और Purchase Register को समझाइए |
Unit – 4
टैली में Stock ग्रुप और Stock Item में क्या अंतर हैं इन्हें बनाने की प्रक्रिया समझाइए |
टैली में Sales order और Purchase Order book से आप क्या समझते हैं? |
Unit – 5
टैली में डाटा को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट कैसे कर सकते हैं? |
टैली में डाटा को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं? |
टैली में डाटा का बैकअप कैसे ले सकते हैं |
उसे रिस्टोर कैसे कर सकते हैं समझाइए? |
टैली में रिपोर्ट्स को प्रिंट कैसे कर सकते हैं प्रिंटिंग के सामान्य विकल्पों को समझाइए |