Farmer ID Card: केंद्र सरकार किसानो के लिए जल्दी शुरू करेगी ‘आईडी कार्ड’ योजना

Farmer ID Card Apply Online : केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही किसानो के लिए आईडी कार्ड जारी करने जा रही है। यह आईडी कार्ड लगभग आधार कार्ड के जैसा ही होगा और इसके माध्यम से किसान विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे ले पाएंगे। सरकार द्वारा इसके लिए पंजीकरण प्रिय जल्द शुरू होने वाली है. इस “फार्मर ID” के जरिए किसानों को बार-बार KYC प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी।

Farmer Identity Card

सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में किसानो की विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इस वजह से केंद्र सरकार ने एक Unique ID को शुरू करने का फैसला किया है, जो की हर किसान को दी जाएगी।

किसान पहचान पत्र क्या है?

किसान यूनिक आईडी कार्ड के माध्यम से सभी राज्यों के किसानो को एक पोर्टल के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ सीधे ले पाएंगे। फसल की एमएसपी की कीमत और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भी इस आईडी से मदद होगी. इस कार्ड की माध्यम से किसान विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है। अब तक लगभग 30 लाख फार्मर आईडी बनाए जा चुके हैं. सरकार ने अगले दो वर्षों में देश भर में डिजिटल फसल सर्वेक्षण शुरू करने की योजना बनाई है।

किसानो को मिलेगी मदद

किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज़ों की पड़ताल की जाती है. इसमें किसानो का अधिक समय बर्बाद होता है, इसके साथ पैसे भी खर्च होते है। इसी समस्या ने निजात पाने के लिए सरकार ने Farmer ID Card के माध्यम से किसानो की सभी जानकारी को इकठ्ठा करने का निर्णय लिया है।

Farmer Id Card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

Farmer ID Card के लिए आवेदन कैसे करे

आधार कार्ड की तरह ही, फार्मर आईडी किसानों की पहचान का डिजिटल माध्यम होगा. किसानों को ये पहचान पत्र प्रदान करने के लिए देशभर में कैंप लगाए जायेंगे. इसको बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है।

नया Account बनाएं

  • सबसे पहले आपको किसान कार्ड रेजिस्ट्री की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
  • होम पेज मे ही आपको Farmer का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ‘Create New User Account’ ऑप्शन पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए आधार नंबर डालके Submit पर क्लिक करना है।
  • अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालके Verify कर लेना है।
  • आपकी आधार डिटेल ऑटोमेटिक सिस्टम में Fetch हो जाएगी आप सारी जानकार देख सकते है ।
  • अब आपको फिर से एक मोबाइल नंबर दर्ज कर Verify करें।
  • एक सुरक्षित Password सेट करें और ‘Create My Account’ पर क्लिक करें।

Farmer Registration करें

  • नया अकाउंट बनाने के बाद Login कर लेना है
  • इसके बाद ‘Register as Farmer’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब मोबाईल नंबर अपडेट करना चाहते है पूछा जायगा अगर नही करना चाहते तो ‘No’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपसे आपकी जानकारी पूछी जाएगी, जैसे नाम, Category (SC/ST/OBC/General) और पता आदि | जो भी जानकारी दे सही-सही होनी चाहिए
  • अगर नाम मे कोई गलती हो तो उसे सही कर लेना है
  • अब Residence Details को अपडेट करना है अगर Address बदल चुका हो

Farmer Registration Official Websites List

राज्य का नामकिसान कार्ड रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट
आंध्र प्रदेशapfr.agristack.gov.in/
राजस्थानrjfr.agristack.gov.in/
उत्तर प्रदेशupfr.agristack.gov.in
छत्तीसगढ़cgfr.agristack.gov.in
मध्य प्रदेशmpfr.agristack.gov.in
गोवाagri.goa.gov.in
गुजरातgjfr.agristack.gov.in
अरुणाचल प्रदेशahvdd.arunachal.gov.in/farm_reg.html
असमdiragri.assam.gov.in
बिहारdbtagriculture.bihar.gov.in/RegFarmer/
हरियाणाagriharyana.gov.in
हिमाचल प्रदेशhpappp.nic.in/Citizen/FarmerRegLogin.aspx
झारखंडjrfry.jharkhand.gov.in
कर्नाटकkkisan.karnataka.gov.in
केरलaims.kerala.gov.in/farmer
महाराष्ट्रhttps://mahadbtmahait.gov.in

सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे. इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top